हेलमेट न पहनने वालो पर होगी कार्यवाही

0
265

 

 

 

 

 

 

 

वैसे तो दुपहिया वाहनो पर हेलमेट लगाकर चलना अनिवार्य है लेकिन कई बार पुलिस प्रशासन की ढ़ील और दुपहिया वाहन चालको की लापरवाही के चलते इस नियम का पालन नही हो पाता है नतीजन हेलमेट न पहनने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालको की जान जा रही है लेकिन अब जिला पुलिस कप्तान उमेश कुमार सिंह ने जनपद भर में दुपहिया वाहनो पर हेलमेट लगाकर चलने की अनिवार्यता को लेकर प्लान तैयार किया है दुपहिया वाहनो पर हेलमेट पहनने के चलन को अनिवार्य करने के लिये जिले भर में पुलिस को सख्त चैकिंग अभियान चलाने के निर्देष दिये गये है प्लान को लेकर जिले भर में 4 अक्टूबर से जहाँ सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है वही लोगो को अपनी जान की सुरक्षा के लिये हेलमेट पहनने का भी आहवान किया जा रहा है पुलिस का दावा है कि दुपहिया वाहनो पर हेलमेट लगाकर चलने से सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालो की संख्या में कमी आयेगी, बड़ी बात है कि सड़क दुर्घटनाओं में लोगो की जान की रक्षा करने के लिये पुलिस को अभियान चलाना पड़ रहा है जबकि प्रत्येक दुपहिया वाहन चालक का ये नैतिक कर्तव्या होना चाहिए की वो अपने और अपने परिवार की भलाई के लिये स्वंय अपनी जिम्मेदारी समझे, वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहने और दूसरो को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करे