स्योहारा थाने में बुलाई गई अमन कमेटी की बैठक

0
290

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

स्योहारा के ग्राम मुजाहिदपुर खिड़का में चल रही 7 दिवसीय श्री जम्भावाणी हरिकथा में भक्तो की भारी भीड़ उमड़ रही है हरिद्वारा से आये मंहत श्री राजेन्द्रानंद जी अपने मुखारबिंद से भक्तो को कथा का वर्णन कर रहे है इस मौके पर स्योहारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी डा0 मनोज वर्मा भी कथा में पहुंचे , डा0 मनोज वर्मा ने मंहत श्री राजेन्द्रानंद को अंग वस्त्र भेट कर उनका आशीर्वाद लिया, कथा वाचक राजेन्द्रानंद ने लोगो से मोह त्याग कर आपस में प्रेमभाव के साथ रहने का मंत्र दिया और जम्भोजी की महिमा का गुणमान किया