
स्योहारा के एम क्यू गर्लस इण्टर कॉलेज में कक्षा ग्यारह की छात्राओं ने कक्षा 12 की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और सीनियर छात्राओं को गिफ्ट देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रधानाचार्या शबाना परवीन ने अपने सम्बोधन में कहा आज बेटियां किसी भी फील्ड में पीछे नही है सरकार भी लगातार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं लागू कर रही है। मेरा आशीर्वाद सदैव आपके साथ है। आप लोग महनत से अपनी परीक्षा दें और अच्छे अंकों से पास होकर अपने कॉलेज षहर और माता पिता का नाम रोशन करें। आप लोगों को कहीं भी कोई दिक्कत परेशानी हो तो हमसे बिना झिझक किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकती हैं। पूरा स्टाफ आपके सहयोग के लिए हर वक्त तैयार है। में अल्लाह से दुआ करती हूं आप लोग कामयाब होकर हमारा और हमारे कॉलेज का नाम रोशन करें। इस मौके पर सबा रूमान। नजमी। अफजाल अहमद एवं रुबीना सहित कॉलेज की शिक्षिकाएं मौजूद रही।
You must log in to post a comment.