सिखो के छठे गुरू श्री हरगोविंद सिंह साहब के बंदी छोड़ दिवस के मौके पर जलीलपुर में निकाला गया भव्य नगर कीर्तन

0
262

जलीलपुर में सिख समाज द्वारा भव्य नगर कींर्तन का आयोजन किया गया, सिखो के छटवें गुरू श्री हरगोविंद सिंह साहब के बंदी छोड़ दिवस के मौके इस नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, नगर कीर्तन में आकर्षक बैंडबाजे और हैरत अंगेज करतब से भरे अखाड़े शामिल रहे, नगरकीर्तन बेरखेड़ा गांव से होता हुआ श्री गुरूद्वारा पहुंचकर सम्पन्न हुआ, इस दौरान नगर कीर्तन में भारी संख्या में सिख समाज के लोगो ने शामिल होकर धर्मलाभ कमाया

Leave a Reply