शोगवारो ने निकाला मातमी जुलूस

0
282

 

 

 

 

 

 

 

झालू में चेहल्लुम की मजलिस और मातमी जुलूस निकाला गया, जुलूस में शोगवारो ने कर्बला के शहीदों को याद कर मातम मनाया, मातमी जुलूस अपने परपरांगत मार्गो से होता हुआ कर्बला पहुंचकर सम्पन्न हुआ, जुलूस का शांति पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल की तैनात की गई, मातमी जुलूस के दौरान दो गुटो के आपसी टकराव की आशंका के चलते कई थानो की पुलिस और पीएसी बल को जुलूस में लगाया था, जिसके चलते षांति पूर्ण ढ़ंग से मातमी जुलूस सम्पन्न हुआ