युवती की बरामदगी को लेकर थानाध्यक्ष से ​​मिले परिजन

0
265

 

 

 

स्योहारा में 10 दिन पूर्व गायब हुई युवती के परिजनों ने थानाध्यक्ष से मिलकर शिकायत की, आरोप है कि थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती को पास ही के गांव का कमाला राज बहादुर बीती 15 नवम्बर को बहला फुसलाकर घर से भगा कर ले गया था जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन जब युवती की बरामदगी नहीं हुई तो परिजनों ने थानाध्यक्ष से मिलकर षिकायत की और तीन दिन में युवती की बरामदगी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी, थानाध्यक्ष ने युवती की जल्द बरामदगी का आष्वासन देकर परिजनों को घर भेजा