मेरा गांव मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन

0
281

 

 

 

 

 

मेरा गांव मेरा अभिमान के अंतर्गत चांदपुर के फीना में गांव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम फीना के पिंक गार्डन फीना में सम्पन्न हुआ जिसमें गांव वालों ने एक साथ मिलकर गांव दिवस मनाया गया तथा जिसमें मेरठ, देहरादून, रूद्रपुर, मुरादाबाद, धामपुर, तथा देश के विभिन्न शहरो से लगभग 250 व्यक्तियों ने गांव दिवस मनाया, प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये सन्देश स्वच्छ गांव, स्वस्थ भारत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया गया, और सभी ने आपसी भाईचारे के साथ परस्पर सहयोग के साथ गांव दिवस मनाया, कार्यक्रम का संचालन धीरेष राजपूर एवं भूदेव सिंह ने किया,