भाजपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन, फूंका पुतला

0
268

 

 

 

 

धामपुर में बीते दिनो भाजपा विधायक के गनर और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक के बीच मीटिंग के दौरान गैस्ट हाऊस में हुआ विवाद अब गरमाने लगा है बताते चले कि बीते दिनो धामपुर पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाऊस में पार्टी की एक मीटिंग के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक और पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुश्यंत चैहान ने भाजपा विधायक अषोक कुमार राणा और उनके गनर पर मारपीट कर आरोप लगाया था, मामले में कार्यवाही न होने से नाराज़ जैतरा निवासी पूर्व भाजपा नेता दुश्यंत चैहान ने कार्यवाही की मांग की थी, जिसके बाद दुश्यंत चैहान समर्थको और ग्रामीणो ने एक बैठक कर कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को देखते हुए धामपुर क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई थी, जिसके बाद भी दुश्यंत चैहान समर्थक और ग्राम वासी धामपुर नूरपुर रोड पहंुचे और रोड पर हंगामा करते हुए भाजपा विधायक के खिलाफ जोरदार प्रदर्षन किया, इतना ही नही प्रदर्षनकारी ग्रामीणो ने भाजपा के झंडे लेकर खुद पार्टी विधायक का ही पुतला भी फूंक डाला, मामले को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई, धामपुर एसडीएम वीरेन्द्र कुमार मौर्य और पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत भी मौके पर मौजूद रहे, धामपुर नूरपुर रोड पर धरना प्रदर्षन हंगामा और पुतला फूंकने के बाद ग्रामीणो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की।