
चांदपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार उर्फ रॉकी के समर्थन में मुस्लिम युवाओ ने बाइक रैली निकालकर भाजपा को वोट देने की अपील की।
नगर पालिका परिषद चांदपुर के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 4 मई को प्रस्तावित है। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने जी तोड़ मेहनत करना शुरू कर दिया है। चांदपुर में चतुष्कोणीय मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। यह स्थानीय चुनाव है, चुनाव का समीकरण प्रत्येक घंटे बदल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विकास कुमार रॉकी की मुस्लिमों में भी काफी अच्छी पकड़ बनती जा रही है। मुस्लिम युवाओं ने रॉकी के समर्थन में नगर में बाइक रैली निकाली। जिसमें सैकड़ों मुस्लिम युवाओं ने बाइक पर सवार होकर तथा भाजपा का झंडा लगाकर विकास गुप्ता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नगर के विभिन्न मार्गाे में बाईक रैली निकाली। नगर में मुस्लिम युवाओं के द्वारा बाइक रैली निकालने से विरोधी खेमे में हलचल मच गई है।
You must log in to post a comment.