
भाजपा के वरिष्ठ नेता अवनीश त्यागी ने आगामी लोकसभा चुनाव में बिजनौर लोक सभा सीट से भाजपा के टिकट के लिए दावेदारी कर दी है।
दरअसल आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसके लिए चांदपुर निवासी भाजपा नेता अवनीश त्यागी ने अपने प्रतिष्ठान पर प्रेस वार्ता आयोजित कर अपने को बिजनौर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अवनीश त्यागी ने एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का 35 वर्ष पुराना सिपाही हूं। युवा मोर्चा व भारतीय जनता पार्टी में सक्रियता से योगदान किया है। पार्टी में की गई सेवा के प्रति में लोकसभा का टिकट मांगने का हकदार हूं। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के लिए चांदपुर मेरठ वाया हस्तिनापुर मार्ग का चौड़ीकरण। गंगा पुल पर स्नान के लिए घाट। सुबह शाम मां गंगा की आरती ,शुक्रताल तीर्थ पर गंगा की धारा का निर्मल प्रवाह तथा क्षेत्र में शिक्षा। चिकित्सा। जल और सड़क की समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि जिला बिजनौर में केंद्रीय विद्यालय की बहुत बड़ी आवश्यकता है। इसके लिए मैं चांदपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर तुरंत प्रयास करूंगा। अवनीश त्यागी ने दो टूक कहा कि समाज में भ्रष्टाचार को मुक्त करना तथा तहसील एवं थाने आने वाले लोगों की समस्या का शीघ्र निदान कराने के लिए प्रयासरत रहूंगा। उन्हें यह भी स्पष्ट कहा कि लोकसभा का टिकट मांगने के लिए अभी तक 11 लोग लाइन में हैं। मुझको पार्टी टिकट देती है तो स्वागत है। अगर किसी वजह से पार्टी मुझे टिकट नहीं देगी तो मैं पार्टी का सच्चा सिपाही बनकर उसी तरह से सेवा करता रहूंगा। जिस तरह से अब तक करता रहा हूं। प्रेस वार्ता में नगर के गणमान्य लोगों में सर्वेश अग्रवाल। सुभाष जावा। करन सिंह चौहान। दीप्त अग्रवाल। निखिल त्यागी। गंभीर सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
You must log in to post a comment.