बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावो पर लगी मुुहर

0
276

 

 

 

 

 

 

स्योहारा नगरपालिका में आज पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में नगर से कूड़ा कलेक्शन हेतू नई रिक्शाओं को क्रय करने, ग्रहकर में वृद्धि करने, सर्दी के वक्त नगर में अलाव की व्यवस्था कराने, सहित नगर के कई विकासकारी मुददो पर विचार विमर्श किया गया और प्रस्तावो पर सर्वसम्मति से पारित भी कर दिया गया, बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अख्तर जलील ने की इस दौरान बोर्ड बैठक में अधिषासी अधिकारी अभिषेक कुमार, सहित समस्त सभासद और पालिका स्टाफ मौजूद रहा