बिजनौर में एक गर्ल्स इंटर कालेज में छात्राओं के बीच पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, छात्राओं की समस्यायें सुनी

0
292

पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चोधरी बिजनौर छात्राओं के बीच पहुंचे, इस मौके पर उन्होने बिजनौर के राजकीय बालिका इंटर कालेज पहुंचकर छात्राओं को जागरूक किया और वर्तमान में बढ़ते साईबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी, छात्राओं को जागरूक करने के साथ साथ पुलिस अधीक्षक ने छात्राआें की समस्यायें भी सुनी, दरअसल आपने छात्राओं की सुरक्षा के लिये अकसर पुलिस को स्कूल कालेजो के बाहर तो जरूर देखा होगा लेकिन ये बहुत कम देखने को मिलता है पुलिस अधिकारी स्कूल में छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हे जागरूक करे, बिजनौर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी भी महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ साथ खुद महिलाओं को भी सतर्क और जागरूक करने की मुहिम पर काम करते दिख रहे है, कालेज में छात्राओं के बीच पहुंचे कप्तान साहब ने छात्राओं को नसीहत भी दी कि सोशल मीडिया पर अपने फोटो अपलोड करने से बचे, ताकि कोई आपके फोटो का गलत इस्तेमाल न कर सके, साथ ही उन्होने महिला सुरक्षा पर कड़े इंतजामात करने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीरता से काम करने के भी सकेंत दिये