बदहाली पर आंसू बहा रही डूडा कालोनी

0
274

 

 

 

अफजलगढ़ नगर में बनी डूडा कालोनी में इन दिनो अव्यवस्थाओं का बोलबाला है कालोनी जहां गंदगी का बुरा आलम है वहीं पीने के पानी तक की भी व्यवस्था नही है कालोनी के पीछे गुजर रही नचना नदी थोड़ी से बारिष के बाद ही कालोनी को तालाब में तब्दील कर देती है अफजलगढ़ की इस डूडा कालोनी में कुल 184 कमरे है जो की सभी भरे हुए है और यहां लगभग 800 लोग निवास करते है कालोनी को बने हुए लगभग 1 दषक से भी ज्यादा हो गया है लेकिन अभी कालोनी को नगरपालिका के सुपुर्द नही किया गया है जिसके चलते कालोनी में नगरपालिका द्वारा मिलने वाली सुविधायें भी नही मिल पा रही है कालोनी में पेयजल की व्यवस्था नही है हालाकि कालोनी में पानी की टंकी तो लगी है लेकिन पानी की मोटर न होने के कारण, एक मात्र हैंडपंप ही 184 परिवारो को पानी उपलब्ध करा रहा है कालोनी में गंदगी का अंबार लगा है अव्यवस्थाओं के चलते यहां रहने वाले लोगो में भारी रोश व्याप्त है कालोनीवासियों को आरोप है कि कुछ लोग यहां बिना रसीद कटवाये ही कब्ज़ा कर रह रहे है सुविधायें की मांग को लेकर कालोनीवासी कई बार अधिकारियों से भी षिकायत कर चुके है स्थानीय लोगो ने अब जिलाधिकारी से समस्याओं का समाधान करने की मांग की है