फरार हत्यारोपियों के घर की कुर्की के आदेश

0
276

 

 

 

 

कोर्ट ने बिजनौर के बहुचर्चित विशाल हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों के घर की कुर्की के आदेश दे दिये है बताते चले की बेटे के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संजय सिंह की पत्नी व ग्रामीणो के साथ कलैक्ट्रेट में धरने पर बैठा है ग्रामीण पुलिसिया कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित मान रही है बताते चले कि बिजनौर के पेदा गांव में करीब दो साल पहले एक तरफा संघर्ष में तीन लोगो की हत्या कर 17 लोगो को घायल कर दिया गया था, घटना के तकरीबन 6 महीने बाद पास ही गांव नयागांव में संजय नामक किसान के बेटे विशाल की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वे जंगल में पानी देने गये थे, इस मामले में जहां 2 लोगो जेल में बंद है वहीं फरार चल रहे 6 हत्यारोपियों के घर की कुर्की के आदेश कोर्ट ने दिये है