किसानो के आंदोलन में गौवंश शहीद

0
280

 

 

धामपुर तहसील क्षेत्र में किसानो की मांगो और समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले सैकड़ो किसानो ने धामपुर तहसील कार्यालय में डेरा डाला हुआ है सप्ताह भर से तहसील परिसर में डेरा डाले किसानो ने अपने पशुओ को भी तहसील कार्यालय में ही लाकर बांध दिया, किसानो का कहना है कि जब वे ही अपने घर नही है तो उनके पषुओं की देखभाल कोैन करेगा इसलिये वे अपने पषुओं को भी साथ ही ले आये है लेकिन तहसील परिसर में बंधे गौवंशो में से दो गौवंशो ने चारा और बीमारी में इलाज न मिलने से दम तोड़ दिया, किसानो का आरोप है कि तहसील प्रषासन ने बीमार गौवंशो के इलाज के लिये जरा भी व्यवस्था नही कराई जिससे गौवंशो की मौत हो गई और अभी कई गौवंश बीमारी की हालत में तहसील परिसर में ही बंधे है बताते चले कि अपनी मांगो को लेकर किसानो ने बीती 8 अक्टूबर से तहसील में डेरा डाल रखा है हांलाकि बीते दिन प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानो के साथ वार्ता भी की थी लेकिन कोई समाधान न निकलने पर वार्ता विफल रही, किसानो ने अब तहसील परिसर में मरे गौवंशो को शहीद का दर्जा देते हुए कहा कि सरकार किसानो की समस्याओं के लेकर बिलकुल उदासीन है सप्ताह भर से तहसील से डेरा डाले किसानो ने कहा कि वे शांति से बात का समाधान चाहते है लेकिन शासन प्रशासन उनकी बात सुनने को तैयार नही,,,,,,,,,,,,,,,,,,उधर फसली नुकसान का मुआवजा दिलाने सहित किसानो की तमाम समस्याओं के समाधान और मांगो को लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के बैनर तले सैकड़ो ने सड़को पर जोरदार प्रदर्षन किया और शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे , किसानो ने अब मांग पूरी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दे डाली है