प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ

0
261

 

 

 

 

देष भर में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ हो गया, गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने देष के 1 करोड़ से अधिक किसानो के खाते में योजना की पहली किस्त की धनराषि ट्रांसफर कर योजना का षुभारंभ किया, इसी के साथ ही प्रदेष भर में भी योजना का षुभारंभ हो गया, योजना के षुभारंभ मौके पर जनपद बिजनौर में भी लाभार्थियों केा प्रमाण पत्र वितरित किये गये, हल्दौर में जिलाधिकारी सुजीत कुमार और नगीना सांसद डा0 यषवंत सिंह ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये,,,,,,,,,,,,,,,,स्योहारा विकास खण्ड कार्यालय में भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिये गये,,,,,,,,,,,,,,,नजीबाबाद में भी उपजिलाधिकारी ने योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर,,,,,,,,,,,,योजना के षुभारंभ मौके पर जलीलपुर ब्लाक के डवाकरा हाल में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख पुत्र रविधारीवाल और जिला प्रोवेषन अधिकारी संजय यादव ने किसानो को प्रमाण पत्र देकर योजना का षुभारंभ किया,,,,,,,,,,,,बताते चले कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसानो को प्रतिवर्श उनके खाते में 6000 रूप्यें देने की योजना है जिसकी पहली किस्त 2000 चयनित किसानो के खाते में आज से भेजी जानी षुरू कर दी गई है