पुष्प निकेतन में बिखरे ‘इन्द्रधनुष’ के रंग

0
295

 

 

 

धामपुर में शुगर मिल कंपाउंड स्थित पुष्प निकेतन स्कूल का 14वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया, स्कूल में आयोजित 2 दिवसीय इंद्रधनुष समारोह में स्कूली बच्चो ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया, स्कूली बच्चो ने जहाँ अपनी कला-नृत्य और संगीत के अनूठे मिश्रित कार्यक्रमो से दर्शको का मन मोह लिया वहीं सम्पन्न भारत की लुप्त होती संस्कृति के संरक्षण को भी बेहद ही रोचकता भरे अंदाज में प्रस्तुत कर दर्शको को मन को छू लिया, स्कूल के स्थापना दिवस समारोह मौके पर स्कूल के भव्य परिसर को कलात्मक ढंग से सजाया गया, इस दौरान समारोह में धामपुर शुगर मिल ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप षर्मा, प्रधानाचार्या रश्मिरेखा , पूर्व प्रधानाचार्या निषा सुब्रहमण्डय, मेजर राजेश रंजीत, षुगर फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता सहित भारी संख्या में मिल और स्कूल स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे