पहलवानो का दंगल

0
272

 

 

 

 

गुन्नौर में हरि बाबा बांध धाम पर एक दंगल का आयोजन किया गया, दंगल का शुभारम्भ पूर्व विधायक रामखिलाड़ी यादव ने किया, दंगल में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे रामखिलाड़ी यादव ने दंगल के खिलाड़ियो से परिचय किया, बताते चले कि इस दंगल में दिल्ली, बागपत, गाजियाबाद सहित दूर दूर से आये पहलवान भाग ले रहे है, दंगल को देखने के लिये भी दूर दराज के इलाको से भारी संख्या में लोग पहुँच रहे है