पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

0
265

 

 

धामपुर शुगर मिल से चीनी ले जा रही मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे तो रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया, हादसा धामपुर रेलवे स्टेशन के पास जेतरा और शुगर मिल रेलवे क्रासिंग के बीच हुआ, दरअसल ये मालगाड़ी शुगर मिल से चीनी ले कर जा रही थी तभी मेन लाईन पर पहुँचने से पहले ही पटरी धंसने और मुड़ने से मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गये, रेल हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया, मुरादाबाद रेलवे मण्डल परिक्षेत्र से रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया, चूंकि हादसा मालगाड़ी के मेन लाईन पर पहुंचने से पहले ही हो गया इसलियें जम्मूतवी स्यालदाह रेल मार्ग रेल यातायात पर कोई खासा प्रभाव नही पड़ा, राहत कार्य के दौरान एतियात के तौर पर ट्रेनो को धीमी गति से गुज़ारा गया, दरअसल ये लाईन धामपुर शुगर मिल में जाती है जहां से 20 डिब्बो की एक मालगाड़ी चीनी भर कर ला रही थी तभी शुगर मिल से कुछ ही दूर निकलने पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये और ये हादसा हो गया, रेलवे लाईन को देखकर इसकी मरम्मत और रखरखाब की स्थिति का भी साफ अंदाजा लगाया जा सकता है आशंका लगाई जा रही है कि सही समय पर मरम्मत न होने और रखरखाव के अभाव के चलते ही रेलवे लाईन मालगाड़ी का भार नही सह पाई और ये हादसा हो गया, मौके पर तकरीबन 24 घंटे चले राहत कार्य के बाद बोगियों को जैक के माध्यम से उठाकर मुड़ी हुई पटरियों को बदलवाया गया