नो प्रोफिट पर दिये हेलमेट

0
305

 

 

 

 

 

धामपुर में जागरूक नागरिक मंच द्वारा हर साल की तरह इस साल भी लोगो को नो प्रोफिट पर हेलमेट उपलब्ध कराने के लिये शिविर का आयोजन किया गया, संस्था के सदस्यो ने धामपुर की रानीबाग चैकी पर कैंप लगाया, कैंप का शुभारम्भ धामपुर शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष एमआर खान ने किया, शिविर में सैकड़ो लोगो ने नो प्रोफिट पर हेलमेट खरीद कर लाभ उठाया, इस मौके पर डीएसएम के अधिषासी अध्यक्ष एम आर खान ने लोगो को सड़क व यातायात नियमो का पालन करने के लिये जागरूक किया, इस दौरान षिविर में शुगर मिल के प्रशासनिक अधिकारी विजय गुप्ता, संस्था के संरक्षक प्रमोद मिश्रा, अध्यक्ष शकर लाल शर्मा , महामंत्री रवि चैधरी सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे