नाले में मिला मासूम का शव

0
273

 

 

 

स्योहारा में एक मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, बच्ची का शव एक नाले में पड़ा मिला, बताया जा रहा है कि भदोई जिले के ओराई निवासी कुछ खानाबदोश परिवार के लोग स्योहारा में रह रहे है और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है जानकारी है कि बीती रात ये परिवार फेैजुल्लापुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे सोये हुए थे, लेकिन सुबह जब उठकर देखा तो परिजनो के साथ सो रही 8 साल की मासूम शमशेर लापता थी, जिसके बाद मासूम का षव एक नाले से बरामद हुआ, बच्ची का शव मिलने से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है हालाँकि पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली, लेकिन परिजनो ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के ही बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया