नया 55 टन 44 के जी प्रेशर क्षमता का बॉयलर किया गया स्थापित

0
199

धामपुर शुगर मिल प्रबंधन के द्वारा डिस्टलरी के विस्तारीकरण के फलस्वरूप एक नया 55 टन 44 के जी प्रेशर क्षमता का बॉयलर स्थापित किया गया । मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इंजीनियरिंग हेड। डी एस रेड्डी के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कराने के उपरांत बॉयलर में अग्नि प्रवेश कराया गया। बॉयलर का पूजन पंडित राजेंद्र प्रसाद शास्त्री। पंडित सुरेश चंद पोखरिया एवं पंडित ओम प्रकाश शर्मा के द्वारा बॉयलर पूजन तथा श्री विश्वकर्मा का पूजन हवन तथा प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर फैक्ट्री के प्रेसिडेंट सुभाष पांडे ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी, तथा श्रमिकों कर्मचारियों एवं अधिकारियों को टीम के रूप में कार्य करके शुगर इंडस्ट्री में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपेंद्र तोमर। ओमवीर सिंह। वेंकटेश उज्जवल सिंह। कारखाना महाप्रब्धक विजय गुप्ता। नए बॉयलर के साइट इंचार्ज कपिल कुमार उपस्थित रहे।