जनपद बिजनौर में मौसम ने ली करवट जमकर हुई बारिश

0
516

जनपद बिजनौर में बीते कई दिनों से लगातार उमस भरी गर्मी होने के बाद आखिरकार आज मौसम ने करवट बदल ली और जमकर बारिश हुई। झमाझम बारिश ने मौसम को खुशगवार कर दिया। बारिश होने से दिन के तापमान में की गिरावट आई। वहीं, शहरों में जगह-जगह जलभराव हो गया। उधर, बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। आपको बता दें जनपद बिजनौर के आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही थी लेकिन बिजनौर में काले बादल छा जाने के बाद हवा से गायब हो जाते थे बिजनौर में बारिश ना होने के कारण लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन आज सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे कुछ ही देर में जमकर बारिश होने लगी। बीते कई दिनों से लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। बरसात हुई तो उमस भरी गर्मी से राहत मिली। खासकर किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इस बारिश से फसलों को ज्यादा फायदा मिलेगा। फसलों के लिए बारिश नहीं बल्कि आसमान से सोना बरसा है। बारिश पड़ने से खेत और तालाब लबालब हो गए। तापमान में गिरावट आई है। वहीं, शहरों के अलग-अलग मोहल्लों में पहली बारिश के दौरान ही जलभराव हो गया। शहर की नालियां पानी से उफन गई और गंदा पानी सड़कों पर बहता मिला। इसके अलावा कई जगहों पर बारिश के बाद पानी भरा रहा।

Leave a Reply