नजीबाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 84 करोड़ की लागत से बने डिस्लरी प्लांट का किया उद्घाटन

0
349

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद पहली बार नजीबाबाद पहुंचे, बताते चले कि मुख्यमंत्री नजीबाबाद के चीनी सहकारी मिल में नवनिर्मित डिस्टलरी प्लांट का उद्घाटन करने के लिये यहां पहुंचे थे, सीएम के जनपद आगमन को लेकर जहां पुलिस प्रशासन पूरी तहर मुस्तैद था वही पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनता में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा था, नजीबाबाद पहुंचने पर सीएम ने पहले चीनी मिल परिसर में 84 करोड़ की लागत से बने डिसलरी प्लांट का उद्घाटन किया उसके बाद सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को किसान ऋण माफी, प्रधानमंत्री आवासीय योजना और बीपीएल लाभार्थियों को विद्युत कनैक्शन के प्रमाण पत्र भी वितरित किये, साथ ही सीएम योगी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए किसानो की समस्याओं पर भी खासा बल दिया, सीएम ने जहां बंद पड़ी शुगर मिलो को चलवाने, किसानो को गन्ने का वाजिब दाम देने की बात कही वहीं किसानो के मकान निर्माण के लिये खनन में छूट दिये जाने की भी बात कही, किसानो के मकान निर्माण के लिये एसडीएम की परमिशन के बाद दस गाड़ी खनन की छूट देने की बात कही, साथ ही उन्होने खनन माफियाओं पर भी लगाम कसने के संकेत दिये, मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार जाति मजहब नही बल्कि किसानो के विकास के एजेंडे को लेकर कार्य कर रही है, साथ ही उन्होने कहा कि सरकार उत्तरप्रदेश के 22 करोड़ लोगो को विकास और सुरक्षा देने के लिये प्रमुख से काम कर रही है इसलियें पहले गुंडे पुलिस को दौड़ाते थे प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार है पुलिस गुंडे बदमाशो को दौड़ा दौड़ाकर जेलो में भरने का काम कर रही है, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोगो में भी भारी उत्साह देखने को मिला, जितनी देर योगी मंच से अपना उद्बोधन करते रहे जनसैलाब उनके हर एक शब्द को पूरी शालीनता के साथ सुनता रहा,
नजीबाबाद में हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ गन्ना मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडे सहित भाजपा सांसद और स्थानीय विधायक गण भी मौजूद रहे