धूमधाम से मनाई गई ईद

0
292

 

जनपद भर में ईद उल अज़हा का त्यौहारा हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया, बिजनौर ईदगाह पर सुबह 8 बजे ईद की नमाज अता की गई, नमाज के बाद शहर काजी ने मुल्क के अमनो अमान की दुआ कराई, इस दौरान जिलाधिकारी अटल कुमार राय, पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह, चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी, सीओ सिटी महेश चन्द्र, पूर्व विधायक रूचि वीरा भी नमाज़ियों को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे, और लोगो को गले मिलकर ईद की बधाई दी,
स्योहारा में सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई, इस मौके पर नगरपालिका परिषद् ने लोगो को ईद की मुबारकबाद देने के लिये ईदगाह पर कैंप लगाया, जिसमें पालिका चेयरमैन अख्तर जलील खुद मौजूद रहे और लोगो को ईद की मुबारकबाद दी, नगर के व्यापारियों ने भी ईदगाह पर मौजूद रहकर लोगो को गले मिलकर ईद की बधाई दी
झालू में बड़ी ईदगाह और छोटी ईदगाह पर भी हज़ारो की संख्या में लोगो ने ईद उल अज़हा की नमाज शांतिपूर्ण ढ़ंग से अदा की, इस दौरान मौलाना जारिद ने मुस्लिम समुदाय के लोगो को कुर्बानी के सही तरीको की जानकारी देते हुए हिदायत दी की कुर्बानी के वक्त हिंदू भाईयों की भावनाओं को ध्यान में रखे और कुर्बानी के बाद जानवरो के अवशेष इधर उधर न डाले, नमाज के बाद देश के अमन चैन की दुआ भी कराई गई
चांदपुर में भी हज़ारो लोगो ने ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा की, नमाज के बाद शहर काजी मौहम्मद आमिर ने अमन चैन की दुआ कराई, नमाज के दौरान ईदगाह पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजामात रहे और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती रही
नूरपुर में बिजनौर रोड स्थित ईदगाह पर सुबह से ही नमाजियों ने पहुचना शुरू कर दिया, नमाज का वक्त होने तक ईदगाह का मैदान खचाखच भर गया, नूरपुर ईदगाह में शहर ईमाम मौहम्मद अली ने नमाज और दुआ कराई, नमाज के दौरान नूरपुर बिजनौर रोड पर यातायात को पूरी तहर से रोक दिया गया और पुलिस की भी भारी सख्ंया में तैनाती की गई
नहटौर में भी ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढ़ंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मरकजी ईदगाह पर सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर और मुख्य ईदगाह पर 8 बजकर 15 मिनट पर ईद की नमाज अदा कराई गई, मरकजी ईदगाह पर मौलाना अखलाक और मुख्य ईदगाह पर शहर काजी मौलाना उबेदुर्रहमान ने लोगो को नमाज और दुआ कराई