ताज़ा खबरेंबिजनौर धामपुर में एक बाग में बने कुंए में गिरा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने सकुशल बाहर निकाला द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 30, 2017 0 332 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर क्षेत्र में नगीना रोड स्थित एक आम के बाग में बने कुएं में तेंदुआ गिर गया, लोगो को जैसे ही तेदुंए के कुएं में गिरने के खबर मिली मौके पर लोगो को हजुम उमड़ पड़ा, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई, भीड़ को संभालने के लिये मौके पर भारी पुलिस बल को भी लगाया गया, तेदुंए को पकड़ने के लिये वनविभाग ने पिजड़ा मंगाया, काफी देर की मशक्कत के बाद वनविभाग की टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू कर तेदुएं को सकुशल कुंए से बाहर निकाल लिया, वनविभाग रेंजर प्रताप सिंह सैनी की माने तो इस तेदुएं की उम्र लगभग 5 से 6 माह होगी Related