डीजीपी के ट्रांसफर की झूठी पोस्ट डालने वाला सिपाही संस्पैंड

0
276

 

 

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहे और बिचा सोचे जांचे सूचनाओं को फैलाने का ट्रैंड सा बन गया है आमतौर पर जहां पुलिस लोगो को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से रोकने और जागरूक करने का काम करती है वहीं सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट डालने के मामले में बिजनौर पुलिस के एक सिपाही को संस्पैंड कर दिया गया है दरअसल साहनपुर चैकी पर तैनात सिपाही ने यूपी के डीजीपी के ट्रांसफर की झूठी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद पूरे प्रकरण की जांच के बाद सिपाही को अनुशासनहीनता और झूठी अफवाह फैलाने को लेकर संस्पैंड कर दिया गया