डीएसएम में हुआ बायलर पूजन, 9 नवम्बर से शुरू होगा पैराई सत्र

0
266

 

 

 

 

 

धामपुर क्षेत्र के गन्ना किसानो के लिये अच्छी खबर है धामपुर शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र जल्द शुरू होने जा रहा है पेराई सत्र का जल्द शुरू करने के लिये लिये मिल परिसर में आज विधि विधान के साथ बायलर पूजन कराया गया, बायलर पूजन पंडित ब्रजकिशोर तिवारी और रत्नेष तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन यज्ञ द्वारा कराया गया, बायलर पूजन सहायक उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने कराया वहीं गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप शर्मा , अपर महाप्रबंधक आजाद सिंह, फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता, सहित भारी संख्या में मिल अधिकारी और कर्मचारी हवन यज्ञ में शामिल हुए, इस मौके पर डीएसएम ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप शर्मा व उपाध्यक्ष एम आर खान ने समस्त स्टाफ को बधाई दी, बायलर पूजन के साथ ही अब गन्ना पेराई की तैयारियों जोरो पर शुरू कर दी गई है बाहरी गन्ना क्रय केन्द्रो पर कांटे भी स्थापित किये जा चुके है और प्लांट व मषीनरी को ट्रायल के लिये चलाया जा रहा है ट्रायल के बाद गन्ना खरीद शुरू कर दी जायेगी और आगामी 9 तारीख को गन्ना पेराई सत्र शुरू कर दिया जायेगा, वही डीएसएम ग्रुप की रजपुरा यूनिट में भी आज गन्ना पेराई सत्र शुरू कर दिया गया है