डीएसएम ने कैंप लगाकर नो प्रोफिट पर दिये हेलमेट

0
270

 

 

 

लोगो को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक और दुपहिया वाहन चालको हेलमेट लगाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्ये से धामपुर शुगर मिल के तत्वाधान में षिविर लगाकर लोगो को हेलमेट उपलब्ध कराये गये, धामपुर की रानी बाग चैकी पर आयोजित षिविर का उद्घाटन धामपुर कोतवाली प्रभारी संजय पांचाल और धामपुर षुगर मिल के उपाध्यक्ष एमआर खान ने फीता काटकर किया, शिविर में लोगो को नो प्रोफिट पर हेलमेट उपलब्ध कराये गये साथ ही दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिये प्रेरित भी किया गया, षिविर में युवाओं ने भी पहुंचकर सस्ते हेलमेट का लाभ उठाया, इस दौरान डीएसएम उपाध्यक्ष एमआर खान, मिल प्रबंधक विजय गुप्ता, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांचाल, एसएसआई यषपाल मलिक सहित कैंप आयोजको ने लोगो को हेलमेट दिये और यातायात निमयो का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया गया, इस दौरान पुलिस मिल चैकी पर सघन चैकिंग अभियान भी चलाया और लोगो को यातायात नियमो का पालन करने के लिये प्रेरित किया, षिविर में डा0 षंकर लाल षर्मा, डा0 पंकज भारद्वाज, पंकज कुमार, सहित भारी संख्या में मिल अधिकारी गण भी मौजूद रहे