ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप

0
270

 

 

स्योहारा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क पर चलते एक ट्रक में अचानक आग लग गई, घटना स्योहारा ठाकुरद्वारा रोड पर रामगंगा पुल के पास की है बताया जा रहा है कि ये ट्रक पेपर लोड करने काषीपुर जा रहा था, तभी शार्ट सर्किट के चलते अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक ओर परिचालक को सकुषल बाहर निकाला