दीपावली के मौके पर स्योहारा के टीवीएस बाईक षोरूम पर मेले का आयोजन किया गया, मेले में कस्टमर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बाईको और कस्टमर्स के इंशोरेंस की भी सुविधा दी गई, शोरूम स्वामी नासिर चैधरी ने बताया की धनतेरस और दीपावली को देखते हुए खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिये इस मेले का आयोजन किया गया है ताकि लोगो को बाईक खरीदने में कोई दिक्कत न हो