झालू के मोहल्ला रामलीला निवासी एक श्रमिक के छप्पर में लगी भीषण आग

0
88

झालू में कस्बा झालू के मोहल्ला रामलीला निवासी, एक श्रमिक के छप्पर में भीषण आग लग गई। मोहल्लेवासियों ने आग पर पानी डालकर बमुश्किल काबू पाया। नगर के मोहल्ला रामलीला निवासी, राजू सैनी मजदूरी करता है। वह अपने परिवार के साथ, मजदूरी करने एक किसान के खेत पर गया था। मोहल्लेवासियों के अनुसार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे, और पानी डाला, और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे, और मोहल्लेवासियों की मदद से, आसपास घरों से पानी डालकर बमुश्किल काबू पाया। आग लगने से श्रमिक की गाय की मौत हो गई। और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से लाखों का नुकसान होना बताया गया है। श्रमिक छप्पर के नीचे रह कर अपना, व अपने जीवन यापन करता है। राजू सैनी की पत्नी का लगभग दो वर्ष पूर्व देहांत हो गया था। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह अपने दो बच्चो का पालन पोषण मेहनत मजदूरी, व गाय का दूध बेचकर करता है।