जिले भर में डेंगू बुखार का प्रकोप, अस्पतालो में भी डेंगू से पीड़ित मरीजो की भरमार

0
289

जनपद भर में इन दिनो डेंगू बुखार का कहर जारी है प्राइवेट अस्पतालो से लेकर सरकारी अस्पतालो तक में बुखार और डेंगू से पीड़ित लोगो की भरमार है जिले भर में सप्ताह भर के भीतर आधा दर्जन लोगो की बुखार के चलते मौत भी हो चुकी है डेंगू बुखार के प्रकोप के आलम का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी भी खुद डेंगू की चपेट में है डेंगू बुखार के कहर से लोगो में भी दहशत का माहौल है अस्पतालो में भी बुखार पीड़ित लोगो की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है जिला अस्पताल के सीएमएस डा0 राकेश दूबे की माने तो अस्पताल में बीते 10 दिनो में डेंगू से 49 मरीज भर्ती हुए है जिनमें से कुछ मरीजो को मेरठ भी रैफर किया गया है अस्पताल में भर्ती मरीजो के तीमारदारो ने स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरो पर इलाज न करने और लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है
वहीं सीएमएस डा0 राकेश दूबे की माने तो अस्पताल में भर्ती डेंगू पीड़ितो का इलाज मच्छरदानी लगाकर किया जा रहा है और मरीजो के इलाज में कोई कोताही नही बरती जा रही है