नजीबाबाद में चीनी मिल का शुभारम्भ किया गया, शुभारम्भ हवन यज्ञ और पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ, चीनी मिल के षुभारम्भ मौके पर जिलाधिकारी अटल कुमार राय, एसपी उमेष कुमार, एसडीएम पंकज कुमार वर्मा, सीईओ अरूण कुमार, मिल प्रबंधक, मिल जीएम और किसान यूनियन के नेता षामिल रहे, चीनी मिल का शुभारम्भ डीएम अटल कुमार राय और एसपी उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से क्रेन में गन्ना डालकर किया, इस अवसर पर भारी संख्या में किसान मौजूद रहे