घर में लगी आग से लाखो का नुकसान

0
269

 

 

 

 

 

 

 

बिजनौर में एक गरीब के आशियाने में अचानक आग लग गई, आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया, घटना बिजनौर के झलरी गांव की बताई जा रही है जहां गांव निवासी कलवा के घर अचानक आग लग गई, देखते हुए देखते आग ने गरीब का पूरा आषियाना जला कर राख कर दिया, गांव वालो ने कड़ी मषक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग से लाखो रूप्यें का नुकसान हो चुका था, आरोप है कि आग लगने पर दमकल विभाग को फोन भी किया गया लेकिन किसी ने फोन उठाने तक की जहमन नही की, घटना के बाद पीड़ित परिवार जनो का रो रो कर बुरा हाल है