घने कोहरे में भी नही रूकेगी ट्रेनो की रफ़्तार

0
287

 

 

 

 

सर्दियों में घने कोहरे के चलते ट्रेनो की लेटलतीफी के कारण रेल यात्रियो को होने वाले दिक्कतो से अब छुटकारा मिलेगा, दरअसल घना कोहरा भी अब ट्रेनो की रफ़्तार को धीमा करने में नाकाम रहेगा क्ंयोकि इंडियन रेलवे ने अब ट्रेनो के इंजन में जीपीएस सिस्टम लगाया है जिसके चलते ट्रेन के स्टेशन के नज़दीक आते ही 2 किलोमीटर की रेंज में होम सिग्नल की पोजीशन का पता लग जायेगा और ट्रेन के पायलेट को भी अलर्ट कर देगा, लोकेषन की सही जानकारी मिलने पर पायलेट स्पीड को कंट्रेाल कर सकता है और ट्रेनो का संचालन घरे कोहरे में भी प्रभावी ढ़ंग से हो सकता है हालाकि रेलवे ने पिछले साल भी ये सिस्टम लगाया था लेकिन इस साल रेलवे ने ये सिस्टम पूरी तरह से इंशोरे कर लिया है रामपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक आर डी मीना की माने तो सभी मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ियों में सिस्टम लगाने का काम हो चुका है जिससे घने कोहरे में भी रेल यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित हो गई है