गले में तख्ती लटकाकर सरेंडर करने थाने पहुंचा ईनामी बदमाश

0
269
अमरोहा के एक थाने की पुलिस उस वक्त अंचम्भे में पड़ गई, जब एक लूट की वारदात का ईनामी बदमाष गले में तख्ती लटकाकर पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुँच गया, ये नज़ारा देख थाने में मौजूद पुलिस कर्मी और दूसरे लोग हैरत में पड़ गये, मामला गजरौला थाना का है, दरअसल गजरौला में गल्ला व्यापारी राजेन्द्र अग्रवाल के मुनीम से 15 लाख रूपये की लूट का आरोपी अखिल लूटी हुई रकम में से 2 लाख रूपये की रकम व लूट की कार सहित गजरौला पुलिस के सामने पेष हुआ ओैर सरेंडर किया, पुलिस द्वारा इस लूट में षामिल बाकी 4 आरोपी पहले ही पकड़ लिये गये है गले में तख्ती लटकाकर थाने में सरेंडर करने पहंुचने का ये मामला नगर क्षेत्र में चर्चा का विशय बना हुआ है