गणेश महोत्सव में भण्डारे का आयोजन

0
275

 

धामपुर के पोस्टआफिस रोड पर अंकुर काम्पलेैक्स में चल रहे 7 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन हो गया, गणेश महोत्सव के समापन अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, भण्डारे के बाद कल गणपति को धूमधाम के साथ विसर्जन के लिये ले जाया जायेगा, बताते चले कि यहां पिछले कई वर्षो से स्थानीय युवा और दुकानदार आपसी सहयोग से बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव का आयोजन करते है जहां 7 दिनो तक सजे गणपति के शरण में पूजा अर्चना और भजन संध्या आयोजित की जाती है उसके बाद भव्य भण्डारे और प्रसाद वितरण के बाद गणपति को अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विसर्जित कर दिया जाता है गणेष महोत्सव कमेटी के सदस्य कई दिनो से महोत्सव की तैयारियों में जुट जाते है इसी के चलते आयोजित भण्डारे में हज़ारो की तादात में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया और धर्मलाभ कमाया, इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता भी अपने समर्थको के साथ प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे ओेैर धर्मलाभ कमाया