
बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र में नदी पार खेत से चारा काटकर लौट रही एक युवती की अमला नदी में डूबने से मौत हो गई। गांव भागीजोत निवासी शिवानी 18 वर्ष अमला नदी के पार अपने परिजनों के साथ चारा लेने के लिए गई थी। हालांकि उसके परिवार वाले पहले लौट आए। इनके बाद जब वह चारा काटने के बाद वापस लौट रही थी तो अमला नदी के समीप पहुंचते ही अचानक से पैर फिसलने से वह नदी में डूब गई। युवती के वापस घर नही लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तब अमला नदी किनारे घास की गड्डी पढ़ी दिखाई दी। जिस पर उन्होंने तलाश किया तो उसका शव पानी में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका अपने घर में सबसे छोटी थी। इस संबंध में कोतवाल पंकज तोमर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
You must log in to post a comment.