कलैक्ट्रेट में आत्मदाह करने पहुंचे किसानो पर पुलिस ने भांजी लाठियां

0
263

 

 

 

 

 

बिजनौर कलैक्ट्रेट में आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब कलैक्ट्रेट में आत्मदाह करने पहुंचे किसानो पर पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ गई, इतना ही नही किसानो को रोकने के लिये पुलिस को वाटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा, बताते चले कि जनपद में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलनरत है इसी मांग को लेकर बीते दिनो आजाद किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर मांग पूरी न होने पर 4 फरवरी को बिजनौर कलैक्ट्रेट में सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, जिसके चलते आज आजाद किसान यूनियन के पदाधिकारी सैकड़ो किसानो और समर्थको के साथ कलैक्ट्रेट पहंुचे और डीएम आफिस के बाहर लकड़ी की चिता लगा दी, कलैक्ट्रेट में तैनात पुलिस ने किसानो को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन जब किसान आत्मदाह की जिद पर अड़े रहे तो पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल कर किसानो को रोकना चाहा लेकिन इस पर किसान भागे नही बल्कि चिता के लिये लाई गई लकड़िया लेकर ही पुलिस से भिड़ गये, हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज कर किसानो को खदेड़ना पड़ा, इस दौरान कलैक्ट्रेट में अफरा तफरी का माहौल बना रहा, पुलिस ने कुछ किसानो को भी हिरासत में लिया है