इंडियन आॅयल डिपो ने किया पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन

0
272

 

 

नजीबाबाद में इंडियन आॅयल के तत्वाधान में प्र्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी अटल कुमार राॅय भी बैठक में पहुंचे , बैठक के दौरान आदर्श नगर के लोगो ने जिलाधिकारी से इंडियन आॅयल कंपनी के ट्रको को सड़को पर गलत तरीके से खड़ा करने की शिकायत की साथ ही टैंकरो और ट्रको की आवाजाही से खराब हुई सड़क को निर्माण कराने की भी मांग की