आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत

0
275

 

 

 

 

 

नजीबाबाद की कौड़िया वन रेंज में गुलदार का शव मिलने से वनविभाग में हड़कंप मच गया, सूचना मिलने पर प्रभारी डीएफओ अखिलेष चन्द्र मिश्रा और रेंजर रामगोपाल चैहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी, वनविभाग की टीम ने गुलदार के षव को पीएम के लिये भिजवाया, वहीं डीएफओं अखिलेष चन्द्र मिश्रा की माने तो गुलदार की मौत आपसी संघर्ष में होने की आषंका लग रही है वनविभाग को मौके पर एक बड़े गुलदार के पैरो के निशान भी मिले है वही पास ही एक गाय का शव मिलने और गुलदार की गर्दन पर पंजे के निशाना मिलने से भी आशंका लगाई जा रही है कि गुलदार की मौत आपसी संघर्ष के दौरान ही हुई है