मंगलवार, मई 6, 2025
होम ब्लॉग पेज 99

28 रजब के मौके पर इमाम हुसैन की याद में एक मजलिसे अजा बरपा की गई

0

नगीना देहात क्षेत्र स्थित जोगीरमपुरी दरगाहे आलिया नजफ ए हिंद में, 28 रजब के मौके पर इमाम हुसैन की याद में एक मजलिसे अजा बरपा की गई। जिस की मरसिया खानी फिरोज हैदर। मोहम्मद रजा। ने की मजलिस को खिताब किया। मौलाना अली गाजी ने सफर ए इमाम हुसैन पर रोशनी डालते हुये कहा, की 28 रजब को इमाम हुसैन और उनके परिवार के बच्चे महिलाएं साथियों ने कर्बला का सफर प्रारंभ किया। उसी की याद में यह कदीमी जुलूस निकलता है। इसके बाद जलूस आरंभ हुआ जलूस मौला अली के रोजे से बरामद होकर इमाम हुसैन के रोजे पर संपन्न हुआ। जलूस मे लोग या हुसैन या हुसैन और नोहा खानी करते हुये चल रहे थे। नोहा खानी। अर्शी आब्दी। साजिद रजा आदि ने की जलूस मे दरगाह सह सचिव मौलाना कसीम अब्बास। मौलाना आबिद मेंहदी। मौलाना अमीर अब्बास। मौलाना इरफान अब्बास। जावेद हुसैन। अजहर अब्बास। शहंशाह बिजनौरी आदि शामिल रहे।

महाभारत कालीन ग्राम सैन्दवार अपनी बदहाली के बहा रहा आंसू

0

बिजनौर जिले के चांदपुर तहसील के अंतर्गत चांदपुर शहर से 1 किलोमीटर दूर ग्राम सेंदवार है। जिस का पुराना नाम सैन्यद्वार था। इस गांव का जिस उम्मीद के साथ सौंदर्य करण होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है। गांव में घूमने के लिए कोई पार्क या तालाब नहीं है। मंदिर के पास द्रोणाचार्य जी की एक प्रतिमा लगी है। जो कई बार खंडित हो चुकी है। यहां पर द्रोणाचार्य जी का आश्रम था। द्रोणाचार्य जी प्रतिमा का रखरखाव भी भली-भांति नहीं हो रहा है। चांदपुर दतियाना रोड किनारे एक मंदिर है। जिसके महंत महामंडलेश्वर महंत राम गोपाल दास ब्रह्मचारी ने बताया

बंद पड़े मकान में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम

0

जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर धनोरा रोड स्थित मोहल्ला सराय रफी टीवीएस शोरूम के पीछे मेन हाईवे के चलते अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। कई दिनों से बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मकान स्वामी रईस अहमद ने बताया
मकान मालिक ने चोरी की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर किया है। और कार्यवाही की जा रही है ।

सीडीओ व उप जिलाधिकारी धामपुर द्वारा गौशाला का किया निरीक्षण दिए निर्देश।

शेरकोट के ग्राम नसीरदिवाला के जंगल में गौशाला का निरीक्षण करने के लिए सीडीओ बिजनौर। उपजिलाधिकारी धामपुर। तहसीलदार धामपुर द्वारा मौके पर पहुंचने के बाद वृक्षारोपण किया और गौशाला का निरीक्षण किया।

अग्रवाल समाज की बैठक की गई आयोजित

0

चांदपुर नगर के जलीलपुर रोड स्थित खाटुश्याम रेस्टोरेंट पर अग्रवाल समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अग्रवाल समाज के सभी पदाधिकारी और समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल सभा होली पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन करेगी। जिसमें देश विदेश में ख्याति प्राप्त तीन पुरुष कवि तथा 2 महिला कवियत्री शामिल रहेंगे। अग्रवाल सभा द्वारा कार्यक्रम को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। कार्यक्रम का आयोजन हिंदू इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित किया जाएगा। अग्रवाल सभा में श्रवण कुमार। लक्ष्मीनारायण अग्रवाल। विपिन गोयल। अनिल कुमार अग्रवाल। सुधीर कुमार एडवोकेट आदि सहित सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता अरविंद कुमार मित्तल ने की तथा संचालन राहुल तायल द्वारा किया गया।

तहसील नजीबाबाद में जिलाधिकारी द्वारा किया गया समाधान दिवस आयोजित

0

बिजनौर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील नजीबाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। तहसील नजीबाबाद के डवाकरा हॉल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयावधि में करना सुनिश्चित करें तथा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि आगामी तहसील दिवस से पूर्व सभी शिकायतों का निस्तारण पूर्व मानक के अनुसार कर लिया जाए। और कोई भी शिकायत लंबित न रहने पाए। इस अवसर पर 19 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि शिकायतों का समयबद्वता एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में शामिल है। अतः कोई भी अधिकारी उपलब्ध शिकायतों के निस्तारण करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरतें तथा स्वंय सत्यापन करें। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट किये बिना शिकायत का निस्तारण स्वीकार्य नहीं होगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नजीबाबाद विजय वर्धन तोमर। तहसीलदार नजीबाबाद। सीओ नजीबाबाद। सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

बच्ची की मौत के बाद वन विभाग ने लगाए दो पिंजरे

0

नगीना थाना क्षेत्र के किरतपुर इलाके में गुलदार के हमले से हाल ही में हुई एक बच्ची की मौत के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। बालिका कि गुलदार के हमले में जान गंवाने के बाद गुलदार के खौफ के मारे लोगों का जीना मुहाल हो चला है। अभी हाल ही में मां के साथ मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रही 14 साल की बालिका के खेत में छिपे गुलदार ने हमला कर मौत की नींद सुला दिया था। आदमखोर गुलदार आधा दर्जन गांवों की आबादी में ग्रामीणों को दिखाई दे रहा है। बड़े बूढ़े बच्चे गुलदार के खौफ के मारे जंगल में जाने से कतरा रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को पकड़ने की शिकायत की है। वन विभाग ने जंगल में गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे व 4 ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। लेकिन अभी तक आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद नही हो पाया है। और न ही वन विभाग को ट्रैप कैमरे में कोई लोकेशन मिल पा रही है।

बच्चों का दस्तारबंदी का किया गया प्रोग्राम

0

स्योहारा में मदरसा माहदे ए हिफजुर्रहमान में कलाम पाक मुकम्मल करने पर बच्चों का दस्तारबंदी का प्रोग्राम किया गया। जहां पर बच्चों को दस्तार बंदी के बाद सनद और ट्राफी से नवाजा गया। और बच्चों के वालीद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में बाहर से आए मौलाना मुफ्ती आदम मुस्तफा प्रोफेसर इस्लामिया कॉलेज फिरोजाबाद। मुफ्ती अब्दुल रहमान फरुखाबादी। मौलाना शरीफ मकसूदपुरी। स्योहारा के तमाम ईमाम और उलेमा ए दीन मौजूद रहे। इस मौके पर चेयरमैन हाजी अख्तर जलील सनी अख्तर सहित शहर की अवाम मौजूद रही। प्रोग्राम में शिरकत करने पर मदरसे सय्यद हाफिज शमशाद अली ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

रेहड़ के गांव पुक्खेवाला में चोपाल लगाकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। चैपाल में दर्ज चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
दरअसल, गांव पुक्खेवाला में अस्थाई पंचायत भवन में बीडीओ अफजलगढ़ रविप्रकाश सिंह के नेतृत्व में चोपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। ग्रामीणों ने चोपाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि। राशनकार्ड। विधवा पेंशन एवम विकलांग पेंशन नही आने, सहित चार शिकायते दर्ज कराई। सभी चारो शिकायतो में शिकायत कर्ताओं से आवश्यक प्रपत्र जमा करने को कहा गया। इस अवसर पर एडीओ कृषि रक्षा सुरेंद्र सिंह। पंचायत सेक्रेटरी राजकुमार चोधरी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

सड़क हादसे में कार सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

0

जनपद बिजनौर के नगीना में कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो बच्चे और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 74 पर नगीना कोतवाली देहात बॉर्डर पर हुआ। जब एक टोयोटा ग्लैंजा कार अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। कार को सतकरतार पुत्र हरबंस सिंह निवासी छोटे गुरुद्वारे वाली गली थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर चला रहे थे। कार में उनके साथ गुरजीत व उनकी पत्नी सिमरन कौर, बेटा, जगदीपव बेटी, हरनीत सवार थे। सभी लोग कार में सवार होकर काशीपुर से चंडीगढ़ अपने पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। गाड़ी कोतवाली देहात नगीना के बॉर्डर पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण गाड़ी चालक सतकरतार व उनकी पत्नी सिमरन कौर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुत्री हरनीत व पुत्र जपदीप व मित्र गुरजीत घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया