शुक्रवार, मई 2, 2025
होम ब्लॉग पेज 95

पुलिस टीम ने 4 अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

0

बिजनौर के नंगल में देर रात हुए भट्टा स्वामी के अपहरण के मामले में पुलिस ने भट्ठा स्वामी को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस टीम ने 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार और गाड़ी भी बरामद हुई है।
मामला बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र का है। जहां देर रात में नजीबाबाद के रहने वाले अनुज कुमार अग्रवाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई सौरभ अग्रवाल ईंट भट्टे पर बैठे थे। तभी सफेद रंग की मारुति कार व मोटरसाइकिल सवार बदमाश तमंचे के बल पर जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। अपहरण की सूचना पर पुलिस की कई टीमें तलाश में जुट गईं। देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार व मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश पकड़े गए। साथ ही अपहरण किए गए भट्ठा स्वामी सौरभ अग्रवाल को भी सकुशल पुलिस टीम ने बरामद कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया

पिता ने बेटे की चाकू से गोदकर की हत्या

0

बिजनौर में पिता ने अपने ही जवान बेटे पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है। जहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाजीपुर गांव के रहने वाले शाहिद ने किसी बात से नाराज होकर अपने ही सगे पुत्र गुलफाम की चाकुओं से वार कर घायल कर दिया। परिवार के लोगो ने गुलफाम को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक गुलफाम फरीदाबाद में रहकर सैलून का काम करता था और अपने पिता के बुलावे पर गांव आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी शाहिद 1 साल पहले हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था और घर पर अक्सर अपने बीवी बच्चों को परेशान करता रहता था। आरोपी शाहिद की बीवी अपने मायके गई हुई थी और बच्चे बाहर रहकर काम करते हैं।

जनपद बिजनौर में त्योहारों को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

0

जनपद बिजनौर में आगामी त्योहार होली के जुलूस को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को लेकर भारी पुलिस बल के साथ नगर में फ्लेग मार्च कर कानून का पाठ पढ़ाते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की आमजन से अपील की। नगर भर में पैदल गस्त के दौरान ड्रोन कैमरों से मकानों की छतों को देखा गया। नगर के गणमान्य लोगों के साथ साथ होली के जुलूस के मार्ग पर पढ़ने वाली मस्जिदों के इमामो व धर्म गुरुओं से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

मौत का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद।

0

बिजनौर के विदुर कुटी मार्ग पर एक युवक जाम के कारण रुके ट्रक के नीचे से सड़क पार कर रहा था। तभी अचानक ट्रक चल पड़ा जिससे वह पहिए के नीचे आ गया और ट्रक का पिछला हिस्सा उससे ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि युवक ट्रक के चेचिस के नीचे से निकलने की कोशिश कर रहा है। तभी वह ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया और ट्रक के चार पहिए उसके ऊपर से गुजर गए। मृतक युवक का नाम मनीष शर्मा है। वह नई बस्ती का रहने वाला था। मनीष देर रात घर से कुछ सामान लेने के लिए दुकान गया था। सामान लेकर वह सड़क पार कर रहा था। कि तभी सड़क पर हल्का फुल्का जाम लग गया। मनीष जल्दी में ट्रक के चेचिस के नीचे से निकलने का प्रयास करने लगा। उसी समय ट्रक चल पड़ा और मनीष ट्रक के चेचिस के पिछले पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसके ऊपर से ट्रक का पिछला हिस्सा गुजर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

3 बीघा गेहूं की फसल को किया नष्ट

0

चांदपुर तहसील के गांव मुजफ्फरपुर खादर निवासी अमित कुमार ने लगभग 3 बीघा गेहूं की फसल को इसलिए पलट दिया। क्योंकि फसल को घुमंतू पशुओं ने नष्ट कर दिया था। उत्तर प्रदेश में घुमंतू पशुओं की समस्या को लेकर किसान बेहद परेशान हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश एवं गौशाला खुलने के बाद भी घुमंतू पशुओं से तंग आकर किसान अपनी खड़ी गेहूं की फसल को जोत रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी गोवंश खुले आम किसानों की फसल को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। गेहूं की फसल पकने को तैयार है। परंतु घुमंतू पशुओं के द्वारा खेतों में लगातार नुकसान किया जा रहा है। जिसको लेकर किसान बेहद चिंतित है।

योग शिविर एवं होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

0

नूरपुर में महिला पतंजलि योग समिति बिजनौर की जिला अध्यक्ष अंजू अरोड़ा के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर नूरपुर में प्रात योग शिविर एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग शिविर में अंजू अरोड़ा की टीम ने योग हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं योग निरोग रखते हैं योग करने के नियम को बताया एवं योग लोगों को सिखाया। इस अवसर पर जेडी शर्मा, सरदार कमलजीत सिंह, नूर जितेंद्र बैंस, संदीप जोशी, रोहतास चौहान, पारुल सरोज, कुसुम आदि उपस्थित रहे।

जिला बार एसोसिएशन का किया गया शपथ ग्रहण समारोह

0

जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह जनपद न्यायालय में सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हाई कोर्ट न्यायाधीश फैज आलम विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व चेयरमैन वर्तमान सदस्य बाबू बलवंत सिंह एडवोकेट रहे। शपथ ग्रहण की अध्यक्षता चुनाव अधिकारी जावेद अफताब। सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी राधेश्याम चिकारा ने की। अध्यक्ष पद पर एस के बबली एडवोकेट। महासचिव पद पर संजय कुमार। उपाध्यक्ष पद पर गुलसिताब। प्रवक्ता के पद पर तुषार चौधरी एडवोकेट। कोषाध्यक्ष पद पर लोकेंद्र सिंह। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निपेंद्र सिंह। संयुक्त सचिव पर विपुल कुमार। रविंद्र कुमार। शहबाज प्रवीण। मीडिया प्रभारी मोहम्मद शारिक। सहायक मीडिया प्रभारी वरुण अग्रवाल भोलू। वरिष्ठ गवर्निंग काउंसिल आलोक गोविल एडवोकेट। मोहम्मद तसव्वर एवं विश्वनाथ शर्मा आदि ने शपथ ली। शपथ कार्यक्रम के दौरान दोपहर भोज की व्यवस्था की गई। जिसमें अधिवक्ताओं ने भाग लिया। चुनाव कमेटी ने नवीन कार्यकारिणी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ समस्त अधिवक्ताओं का सहयोग करने के लिए हार्दिक आभार और धन्यवाद किया।

मासूम बच्ची की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

0

बिजनौर में दो दिन पहले 5 वर्षीय मासूम बच्ची की धारदार हथियार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दुष्कर्म में नाकाम होने पर पास के ही रहने वाले एक युवक ने बच्ची की गला काटकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर लिया है।
पूरा मामला बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र का है। जहां के मोहल्ला मुगलान के रहने वाले मौहम्मद औसाफ़ की 5 वर्षीय पुत्री सना अपनी मां से पैसे लेकर पास की किराना की दुकान से टॉफी लेने गई थी। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने आसपास तलाश किया। काफी तलाश के बाद भी मासूम बच्ची का कहीं पता नहीं चल पाया। शाम लगभग 6 बजे घर से लगभग 200 मीटर दूर एक खंडहर नुमा बन्द पड़े मकान में मासूम सना का खून से लथपथ गर्दन कटा हुआ शव पड़ा मिला था। शव पतंग उड़ा रहे बच्चों ने देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पास के ही रहने वाले अमान खान 19 वर्ष पुत्र आजाद खान को गिरफ्तार किया है एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया ।

होली मिलन का किया गया आयोजन

0

धामपुर के मुहल्ला खतियान स्थित सुनारो वाले शिव मंदिर मेड सभा में, महिला कमेटी द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया। महिलाओं ने ढोलक की थाप पर जमकर नृत्य किया। एक दूसरे के गुलाल लगाकर फूलों की वर्षा के साथ मधुर गीतों का गायन कर पूर्ण वातावरण को होली मेंय बना कर समा बांध दिया। इस अवसर पर उमा वर्मा ने होली के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचीन मान्यता के अनुसार हिरणयकुश के पुत्र प्रहलाद भगवान विष्णु की पूजा करते थे। अपने पिता के बार बार मना करने पर भी उन्होंने विष्णु भगवान जी की पूजा नहीं छोड़ी। इस पर क्रोधित होकर हिरणयकुश ने अपनी बहन होलिका को प्रह्लाद को मारने का आदेश दिया। होलिका ने प्रहलाद को अपनी गोद में बैठाकर अग्नि में बैठ गई। होलिका को वरदान प्राप्त था कि कोई अग्नि उसे हानि नहीं पहुंचा सकती किंतु विष्णु जी की कृपा से होलिका जलकर राख हो गई तथा प्रह्लाद का बाल बांका भी नहीं हुआ तभी से होलिका दहन मनाया जाता है।

गुलदार के हमले से मासूम बच्ची की मौत

0

नहटौर में परिजनों के साथ जंगल गई बालिका पर गुलदार ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया।
दरअसल आपको बता दें नहटौर के ग्राम बल्लाशेरपुर निवासी अंकित कुमार पुत्र शीशराम सिंह अपनी पत्नी व 5 वर्षीय पुत्री पूर्वी के साथ गन्ना छील रहा था। उसी दौरान गुलदार ने अचानक बालिका पूर्वी पर हमला कर दिया। गुलदार को देख अंकित व खेत में काम कर रहे अन्य किसान गुलदार की ओर दौड़े तो गुलदार भाग गया। लेकिन तब तक उसने पूर्वी के गले व पैर पर गहरे घाव कर दिए। उसने तुरंत ही घायल पूर्वी को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। उधर वन रेंजर गोविंद गंगवार ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए टीम को लगाया जा रहा है।