गुरूवार, मई 1, 2025
होम ब्लॉग पेज 92

दो बाइकों की भिड़ंत में एक महिला की मौत

0

चांदपुर से 5 किलोमीटर दूर सब्दलपुर गांव के निकट दो बाइकों के आपस में टकरा जाने से बाइक पर बैठी महिला बानो की गिरकर सिर में चोट लगने से भारी मृत्यु हो गई। मामले की सूचना मिलते ही लोग जलीलपुर पुलिस चौकी पर एकत्र हो गए तथा हंगामा किया बानो अपने पति के साथ अपनी रिश्तेदारी में भात की रस्म अदा करके अपने गांव दत्तियाना लौट रही थी। जैसे ही वह सब्दलपुर गांव के निकट पहुंची सामने से आ रही बाइक से टक्कर होने के कारण बानो सड़क पर गिर गई सिर के बल गिरने से कान एवं नाक से भारी रक्तस्राव हुआ जिस कारण बानो की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृत्यु का सूचना मिलने पर गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा इसके बाद शव को लेकर जलीलपुर चौकी पर हंगामा किया। जलीलपुर चौकी प्रभारी शीशपाल सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

बिजनौर में अखिलेश यादव को देखने के लिए भारी भीड़ नजर आई

0

बिजनौर के अफजलगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को अपने निर्धारित समय 11ः50 बजे से करीब डेढ़ घंटा विल्मब से 1ः23 बजे मैरीलैंड पैलेस के ग्राउंड में हेलीकाप्टर से पहुंचे । उनका हेलीकॉप्टर लैंड करते ही वहां सपा सासंद एसटी हसन व शेख सुलेमान सहित अन्य पदाधिकारियों से मिले। वहीं हेलीपैड पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। वहां से सीधे गाड़ी में बैठ कर के पूर्व विधायक शेख सुलेमान के निवास पर पहुंचे ओर वहां पर करीब 10 मिनट रूके बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही। भीड़ ने उनके उपर फूल वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भारी भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए बाहर बेताब नजर आई। करीब 10 मिनट शेख सुलेमान के आवास पर रूकने के बाद वहां से वापस कार से मैरीलैंड स्थित हैलीपैड पहुंचे ओर करीब 2ः05 बजे हेलीकॉप्टर ने धामपुर के लिए उड़ान भरी।अखिलेश यादव शेख सुलेमान को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठाकर अपने साथ ले गए। इस दौरान इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हैलीपैड सहित शेख सुलेमान के निवास पर भी मीडिया से दूरी बनाए रखी।
वहीं धामपुर में अखिलेश यादव ने शेर अली अंसारी और कपिल गुर्जर के आवस पर पहुंचकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ावा दिया है। बुलडोजर के नाम पर विपक्ष के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों के नाजायज मकानों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी किसको मदद कर रही है, यह सभी लोग जानते हैं। आने वाला चुनाव लोकतंत्र को बचाने वाला चुनाव है। लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाएं और लोकतंत्र को बहाल करें।
धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।

छुट्टा सांड विद्युत लाइन के पोल से बांधे

0

जलीलपुर। ग्राम पंचायत जलीलपुर बाज़ार स्थित प्राथमिक विद्यालय के बाहर छुट्टा सांड विधुत लाईन के पोल से बधे हुए है।
जलीलपुर निवासी मोहनपाल सैनी, पंकज कुमार,सैनी बबलू,सैनी,हरि सिंह सैनी, सतपाल सैनी आदि किसानों ने बताया कि
विकास खंड जलीलपुर अधिकारी के कहने पर किसानों ने आधा दर्जन आवारा पशुओं को पकड़ कर गांव के सरकारी स्कूल के बाहर बिजली के पोल से बांध दिया है। किसानों का आरोप है कि आज पशु बधे हुए पांच दिन हो गए है। बार बार सूचना देने पर भी सम्बन्धित अधिकारीयों ने इन पशुओं को गौशाला नही भिजवाए
अधिकारी अब किसानों को टरका रहे है। फोन तक भी नहीं उठा रहे है।
जलीलपुर किसानो द्वारा विकासखंड अधिकारी को बार बार सूचना देने पर भी पशु नही भेजे जा रहे नंदी गौशाला। ग्रामीणों को पांच दिन से सांड पशुओं को नंदी गौशाला स्याऊ भिजवाने का झूठा दिलासा दे रहे है।आपको बता दे कि एक सप्ताह पूर्व खेत पर काम कर रहे
किसान लल्लू सिंह सैनी की सांड के पटक कर मारने से उपचार को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। घटना के बाद दर्जनो किसानों ने किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ विकासखंड जलीलपुर पहुंचकर सम्बन्धित अधिकारियों से आवारा घूम रहे सांड को पकड़कर नंदी गौशाला स्याऊ चांदपुर भिजवाने की मांग की थी। खंड विकास अधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि तुम सब लोग मिलकर आवारा घूम रहे सांड पशुओं को बाध लो मै कल ही इन सब पशुओं को नंदी गौशाला स्याऊ चांदपुर भिजवा दूंगा
किसानों ने इकट्ठा होकर शुक्रवार को ही बडी मुश्किल से लगभग आधा दर्जन सांड पशु पकड़कर बाध दिए और विकासखंड अधिकारी को सूचना दी
सरकारी स्कूल के गेट के पास दोनो तरफ रास्ते पर छुट्ट सांड पशु विधुत लाईन के पोल से बधे हुए है। रास्ते पर आने जाने वाले ग्रामीणों में व स्कूल के बच्चों में भय व्याप्त है। कि अगर कोई सांड ने रस्सा तोड़कर खुल गए तो किसी व्यक्ति पर भी हमला कर सकते है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर भी हमला कर सकते है। बड़ी घटना भी घट सकती है। किसान मोहनपाल सैनी, पंकजसैनी, सतपाल सैनी आदि ग्रामीणों ने बताया कि इन सांड को बधे हुए आज पांच दिन हो गए है। बार बार सूचना देने पर भी अधिकारी कोई सुनवाई नही कर रहे है। किसानों को टरका रहे है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अगर जल्द से जल्द इन आवारा पशुओ को गौशाला नही भिजवाए गए तो इस बीच अगर कोई भी घटना घटती है। तो राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन आन्दोलन के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी विकासखंड अधिकारी जलीलपुर की होगी।

47 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया संपन्न

0

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद किरतपुर के प्रांगण मैं 47 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया। जिसमे मुख्य अतिथि तहसीलदार नजीबाबाद व समाज कल्याण अधिकारी मौजूद रहे पालिका अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता की अध्यक्षता में 33 जोड़े हिन्दू समाज व 14 जोड़े मुस्लिम समाज कुल 47 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया। जिसमें प्रत्येक जोड़ो को दान दहेज दिया गया तथा वधु के खाते मैं 35000 रुपए हस्तांतरण किये जायेंगे शांति कुंज बिजनोर के गायत्री परिवार से आये पंडितो द्वारा हिन्दू समाज के जोड़ो का हिन्दू विधि विधान से व मुस्लिम जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज से पेश इमाम द्वारा निकाह कराया गया। तदुपरांत कार्येक्रम में आये सभी मेहमानों को प्रीति भोज कराया गया। सामूहिक विवाह कार्येक्रम के संचालन मैं प्रधान लिपिक हसन मुस्तफ़ा अवर अभियंता अनुराग कमल, ज्ञानेश्वरानन्द, बाबूराम, मुस्तकीम, नासिर आदि का विशेष योगदान रहा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समाजसेवी रजनी कालरा हल्का लेखपाल सुभाष कुमार ठाकुर, आवेश ठेकेदार, रिज़वान ठेकेदार आदि गणमान्य व्यक्ति तथा पालिका का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

मौलवी ने निकाह पढ़ाने से किया इनकार बारातियों ने जमकर पीटा

0

चांदपुर के थाना अंतर्गत एक गांव में शादी समारोह में डीजे बजाने से नाराज मौलवी ने निकाह पढ़ाने से इनकार किया तो दूल्हा दुल्हन पक्ष के लोगों ने मौलवी के घर धावा बोल दिया जमकर लाठी डंडों से मौलवी के परिवार को पीटा।
दरअसल आपको बताते चलें शादी समारोह के दौरान डीजे बज रहा था मौलवी ने डीजे बजने पर नाराजगी जताते हुए निकाह करने से इंकार कर दिया था। कई घण्टे तक मौलवी की मन्नते की लेकिन मौलवी ने निकाह नही पढ़ाया और शादी समारोह से बिन निकाह पढ़ाए चले गए दूल्हा दुल्हन पक्ष निकाह कराने को लेकर परेशान हुए दूसरा मौलवी बुलाया गया। उसके भी पहले मौलवी ने कान भर दिये उसे भी मना कर दिया वो भी मौलवी उल्टे पाव भाग खड़ा हुआ इधर बारात भी निकाह को लेकर 5 घण्टे लेट हो गई। बा मुश्किल जैसे तैसे तीसरे मौलवी ने निकाह पढ़ाया। इसी बात को लेकर बारात जाने के बाद दुल्हन पक्ष के लोगो ने मौलवी के घर मे धावा बोल दिया जमकर लाठी डंडे चले जिसमे महिला सहित कई लोग घायल हुए है। सभी का सीएचसी में इलाज चल रहा है एक कि हालत देखते हुए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई युवक की मौत

0

सहारनपुर में नौकरी कर रहे चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव किरतपुर निवासी सतीश की दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार गांव किरतपुर थाना चांदपुर निवासी किशन बहादुर का 32 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार सहारनपुर के भगवानपुर में बंधन बैंक में नौकरी करता था रात किसी समारोह में शामिल होकर वह कार से रामपुर मनिहारान की ओर से घर वापस आ रहा था। हाईवे पर गांव समसपुर यूनिटेक फैक्ट्री के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई सतीश की अस्पताल में मौत हो गई हादसे की सूचना पर माता पिता दोनों बहने और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। सतीश तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा बताया जाता है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।

जनपद बिजनौर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव

0

बिजनौर के अफजलगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को अपने निर्धारित समय 11ः50 बजे से करीब डेढ़ घंटा विल्मब से 1ः23 बजे मैरीलैंड पैलेस के ग्राउंड में हेलीकाप्टर से पहुंचे उनका हेलीकॉप्टर लैंड करते ही वहां सपा सासंद एसटी हसन व शेख सुलेमान सहित अन्य पदाधिकारियों से मिले वहीं हेलीपैड पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया वहां से सीधे गाड़ी में बैठ कर के पूर्व विधायक शेख सुलेमान के निवास पर पहुंचे ओर वहां पर करीब 10 मिनट रूके बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही भीड़ ने उनके उपर फूल वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भारी भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए बाहर बेताब नजर आई करीब 10 मिनट शेख सुलेमान के आवास पर रूकने के बाद वहां से वापस कार से मैरीलैंड स्थित हैलीपैड पहुंचे ओर करीब 2ः05 बजे हेलीकॉप्टर ने धामपुर के लिए उड़ान भरी।अखिलेश यादव शेख सुलेमान को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठाकर अपने साथ ले गए इस दौरान इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हैलीपैड सहित शेख सुलेमान के निवास पर भी मीडिया से दूरी बनाए रखी।
वहीं धामपुर में अखिलेश यादव ने शेर अली अंसारी और कपिल गुर्जर के आवास पर पहुंचकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ावा दिया है। बुलडोजर के नाम पर विपक्ष के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों के नाजायज मकानों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है इसके साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी किसको मदद कर रही है यह सभी लोग जानते हैं आने वाला चुनाव लोकतंत्र को बचाने वाला चुनाव है लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाएं और लोकतंत्र को बहाल करें।
धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।

बच्चों व किसानों की जान का दुश्मन बना गुलदार पिंजरे में हुआ क़ैद

0

नगीना थाना क्षेत्र के फतेपुर के जंगल में काफी दिनों से गुलदार दिखाई दे रहा था और कई बार गुलदार ने लोगों पर हमला भी किया था जिसमें हाल ही में ज़िले भर में दो बच्चों की जान चली गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे गुलदार की आमद से किसान और ग्रामीण खेतों पर काम करने जाने से भी कतरा रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए कई जगह पिंजरे और ट्रैप कैमरे भी लगवाए थे। नगीना इलाके के फतेहपुर में एक गुलदार फंस गया है गुलदार शिकार करने के लिए पिंजरे में आया था और फंस गया।गुलदार पकड़े जाने से आस पास के रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं इस मामले में डीएफओ बिजनौर का कहना है कि गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है डॉक्टर इसका परीक्षण कर रहे हैं उसको सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

धामपुर ब्लॉक की ओर से स्योहारा रोड स्थित गांव हैजरी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 143 जोड़े विवाह बंधन में बंधे इनमें से 17 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। ब्लॉक धामपुर की ओर से गांव हैजरी स्थित इन्फो वाइट हाउस विवाह मंडप में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख हेमलता चौहान। बीडीओ मनीष दत्त। प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह ने जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित कर आशीर्वाद दिया। ब्लॉक प्रमुख हेमलता चौहान ने बताया कि 143 जोड़ों में 17 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। विवाह कार्य शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से पंडित महेश कुमार और मुस्लिम रीति रिवाज से मौलाना मोहम्मद शाहिद ने संपन्न कराया।

प्रधानाचार्य रजिया सिद्दीकी को सेवानिवृत्ति पर स्टाफ द्वारा दी गई विदाई

0

स्योहारा में मुस्लिम कुदरत जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य, राजिया सिद्दीकी को सेवानिवृत्ति पर स्टाफ द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक, जकीउर रहमान। मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज के प्रबंधक वकील अहमद उर्फ बब्बू ,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, मेजर रईस अहमद चौधरी, फ़हीम सिद्दीकी, बीडीआर इंटर कालेज के प्रबंध समीर रस्तोगी, मनोज छाबड़ा आदि ने प्रधानाचार्य के कार्यों की सराहना की प्रबंधक और वकील बच्चों के भविष्य को बनाना एक अच्छे अध्यापक का कर्तव्य होता है रजिया सिद्दीकी ने इसको बखूबी से निभाया है। इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार तथा जिला मंत्री एवं असरफ जकारिया विद्यालय धामपुर के प्रधानाचार्य, ढक्का जूनियर हाईस्कूल के प्रिंसिपल नवधीस कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए सुधीर कुमार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को याद किया गया। जबकि वकील अहमद बब्बू द्वारा अटल बिहारी वाजपेई को याद किया गया इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज के उर्दू अध्यापक कारी नाजीर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अफजाल अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रजिया सिद्दीकी को सम्मानित किया गया।