स्योहारा में एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक पीने के बाद 4 लोगो की हालत बिगड़ गई, आरोप है कि एक जानी मानी पेयपदार्थ कंपनी की एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक पीने वाले लोगो को कुछ देर बाद उलटियां शुरू हो गई और उनकी हालत बिगड़ने लगी, हालत बिगड़ने के बाद जब परिजन दुकानदार के पास एक्सपायरी माल बेचने की बात पूछने पहुंचे तो दुकानदार ने उलटे उनके साथ ही अभद्रता शुरू कर दी, इस मामले के बाद जहां पीड़ितो को स्योहारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है वहीं पीड़ितो ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है
स्वाईन फ्लू से मौत की खबर के बाद स्योहारा पहुंची जांच टीम, टीम को नही मिले स्वाईन फ्लू के कोई लक्षण
स्योहारा निवासी एक व्यक्ति की स्वाईन फ्लू से मौत होने की आशंका को लेकर लखनऊ से आये जांच के आदेश के बाद बिजनौर से स्वास्थ्य विभाग की टीम स्योहारा पहुंची, बताते चले कि लगभग 1 माह पूर्व स्योहारा के मौहल्ला मिल्कियान निवासी इमरान हुसैन की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई थी, हांलाकि इमरान की मौत स्वाईन फ्लू से हुई इसकी पुष्टि नही हो पाई थी लेकिन उसकी मौत के बाद स्वाईन फ्लू की अफवाहे जोरो पर थी, स्वास्थ्य विभाग लखनऊ ने जब इमरान की मौत की जांच के लिये के लिये आदेश किया तो बिजनौर से स्वास्थ्य विभाग की टीम स्योहारा पहुंची, बिजनौर से आई टीम स्थानीय सीएचसी टीम को साथ लेकर मृतक के घर पहुंची और मृतक के घर के आसपास भी स्वाईन फ्लू के लक्षणो की जांच की, टीम ने मृतक इमरान के घर के पास लगभग 100 से 150 घरो का निरीक्षण भी किया लेकिन स्वाईन फ्लू जैसी बीमारी का काई लक्षण उन्हे नही मिला
प.दीनदयाल जन्मशताब्दी के मौके पर धामपुर में भाजपा द्वारा किया गया नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, भाजपा नेताओं ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन
प. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समारोह के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में धामपुर में डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, टूर्नामेंट का उद्घाटन नगीना सांसद डा. यशवंत सिंह, धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिसौदिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, इस दौरान भाजपा नेताओं ने खिलाड़ियो को प0 दीनदयाल उपाध्याय की फोटो लगी किटे भी भेट कि, भाजपा नेताओं ने जहां खिलाड़ियो से परिचय लिया वहीं नगीना सांसद डा0 यशवंत सिंह, विधायक अशोक कुमार राणा और भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी हाथो में बैट लेकर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया, इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्तागण शामिल रहे
कैसे पूरा होगा पीएम का स्वच्छ भारत अभियान का सपना, गांव में पसरी गंदगी, सफाई कर्मियों ने भरवाये जा रहे गैस सिलेंडर, हल्दौर के ग्राम अम्हेड़ा से सामने आया मामला
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत के जिस सपने को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान और योजनायें तैयार कर रहे है पीएम के इस सपने को लेकर सरकारी अमला और जनप्रतिनिधि कितने गंभीर है ये जानना बेहद जरूरी है दरअसल मोदी के सफाई अभियान की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी सफाई कर्मी जिस पर लोगो के घरो से लेकर सार्वजनिक स्थानो तक की साफ सफाई का जिम्मा है उन्हे ही दूसरे कामो में लगाया जा रहा है ऐसा ही एक मामला हल्दौर के अम्हेड़ा गांव से देखने को मिला है दरअसल इस गांव में तैनात सफाई कर्मियों से ग्राम प्रधान सफाई के काम को छोड़कर बाकी काम करा रहा है दरअसल इस गांव में तीन सफाई कर्मियों की तैनाती है गांव में तो गंदगी का ढ़ेर लगा है लेकिन सफाई कर्मियों को गांव के दूसरे कामो में लगाया जा रहा है गांव के ही सफाई कर्मी रामपाल को जब गैस सिलेंडर ढ़ोने के काम पर लगा दिया गया तो सफाई कर्मी का दर्द बाहर आ गया सफाई कर्मी की माने तो प्रधान उनसे गांव के दूसरे काम कराता रहता है सफाई कर्मी की माने तो छोटे पद पर कार्यरत सफाईकर्मी अगर कही शिकायत भी करे तो उनकी सुनवाई कहा होती है फिलहाल अधिकारी भी इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे है
चांदपुर पैजनियां मार्ग पर बदमाशो ने तमंचे की नोंक पर बाईक सवार से लूटी नगदी, बाईक सवार को घायल कर बदमाश फरार
चांदपुर-पैजनियां मार्ग पर बाईक सवारो से लूट का मामला सामने आया है घटना उस वक्त की बताई जा रही है जब पावटी गांव निवासी अशरफ बिजली का बिल जमा करने जा रहा था, तभी रास्ते में तोहफापुर के पास पहुंचते ही तीन बदमाशो ने उसकी बाईक रोक ली और तमंचे की नोक पर अशरफ से 10 हज़ार की नगदी लूटी और तमंचे की वट से अशरफ को घायल कर फरार हो गये, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी देर तक कांबिंग की लेकिन बदमाशो को कही कुछ पता नही चल पाया, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है
अफजलगढ़ क्षेत्र में बुखार का कहर, क्षेत्र में बुखार से 2 मौतो के बाद गांव में जांच के लिये पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
अफजलगढ़ क्षेत्र में बुखार के कहर के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है क्षेत्र में अब तक बुखार से एक युवती और एक किशोरी की मौत हो चुकी है बुखार से पीड़ित मामले लगातार बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अफजलगढ़ क्षेत्र के हिदायतपुर चौहड़वाला में एक शिविर लगाया और लोगो को ब्लैड सैंपल लिये, साथ ही चिकित्सको की टीम ने लोगो को दवाईयां भी वितरित की और अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी, टीम ने लोगो को सलाह भी दी कि अगर उन्हे बुखार या दूसरी तकलीफ हो तो तुरंत नज़दीकी सरकारी अस्पताल में अवश्य दिखाये
अफजलगढ़ कालागढ़ रोड पर अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शव पीएम के लिये भेजा
अफजलगढ़ कालागढ़ रोड पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, ये शव ग्राम हिदायतपुर चौहड़वाला के पास सड़क के बीचोबीच पड़ा मिला, युवक की उम्र तकरीबन 24-25 बर्ष होगी, मृतक के माथे पर चोट के निशान भी है हांलाकि ये युवक कोन है और इसकी मौत कैसे हुई ये अभी पता नही लग पाया है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है
बिजनौर में तेज़ रफ़्तार कार बिजली के खंभे और खोखे से टकराई, हादसे में कार सवार 2 महिलाओं सहित 5 लोग घायल
बिजनौर में एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे खड़े बिजली के खम्भे से टकराई उसके बाद सड़क किनारे रखे खोखे में जा घुसी, इस हादसे में जहां कार सवार 2 युवतियों सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं खोखा स्वामी भी बुरी तरह से चोटिल हो गया, बताया जा रहा है कि कार सवार बिजनौर की शक्तिनगर कालोनी के रहने वाले है जों बैराज की ओर से बिजनौर लौट रहे थे तभी ये हादसा हो गया, इसमें हादसे में घायल लोगो को जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया