जलीलपुर क्षेत्र में गंगा किनारे एक महिला के अंतिम संस्कार में गया एक युवक गंगा में डूब गया, बताया जा रहा है कि क्षेत्र के गंधौर गांव निवासी एक महिला की मौत के बाद गांव के लोग अंतिम संस्कार के लिये गंगा घाट पर आये हुए थे, अंतिम संस्कार के बाद 28 वर्षीय महेश गंगा में नहाने के लिये गया और बाहर नही आया, युवक के काफी देर तक पता न चलने पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी, और गोताखोरो की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी, उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की कई गाड़ियो मौके पर पहुंच गई, चांदपुर विधायक कमलेश सैनी भी जानकारी लेने घटनास्थल पर पहुंच गई, फिलहाल गोताखोरो की काफी तलाश के बाद भी युवक का कही पता नही चला पाया
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या, बीती 7 सितंबर को नजीबाबाद क्षेत्र में गन्ने के खेत में पड़ा मिला था पति राजकुमार का शव, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
पुलिस ने मण्डावली थाना क्षेत्र निवासी राजकुमार की हत्या का खुलासा कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है बताते चले कि बीती 7 सिंतबर को राजकुमार की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब राजकुमार अपनी पत्नी हेमलता के साथ नजीबाबाद के नया गांव स्थित अपनी ससुराल से लौट रहा था, राजकुमार का शव नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मोटा महादेव मंदिर के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला था, जबकि पत्नी हेमलता कुछ ही दूरी पर एक मंदिर में मिली थी, घटना के संबंध में उसकी पत्नी कुछ संतोष जनक बात नही बता पाई थी उसके बाद राजकुमार के परिजनो ने हेमलता पर ही अवैध संबंधो के चलते राजकुमार की हत्या कराने का आरोप भी लगाया था, परिजनो की तहरीर पर जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि हेमलता का शादी के पहले ही वीरेन्द्र नाम के एक शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था, शादी के बाद भी दोनो का प्यार इस कदर परवाना चढा़ की हेमलता ने प्रेमी वीरेन्द्र के साथ मिलकर ही अपनी सुहाग को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली, जिसके चलते हेमलता ने वीरेन्द्र के साथ हमसाज होकर पति राजकुमार की हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिये अपने साथ लूट की बात पुलिस को बताई, पुलिस ने जब हेमलता से सख्ती से पूछताछ की तो सारा सच बाहर आया, पुलिस ने जहां हत्यारोपी वीरेन्द्र और हेमलता को सलाखो के पीछे भेज दिया है वहीं हत्या में प्रयोग हथियार भी बरामद कर लिये है
मण्डावर थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी को गला रेत कर उतारा मौत के घाट, पत्नी की हत्या के बाद पति ने ट्रेन से कटकर कर ली आत्महत्या
कहते है विनाष काले विपरीत बुद्धि ये कहावत मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम तिमरपुर में रहने वाले एक युवक के लिये सार्थक सिद्ध हुई जहां शराब का आदि पारिवारिक कलह का कारण बना और फिर इस युवक ने वो कर डाला जो कई परिवारो को कभी न भूलने वाला गम दे गया, दरअसल इस गांव के रहने वाले अंकित ने पहले अपनी पत्नी निधि की गला रेतकर हत्या कर डाली और घटना के बाद ट्रेन से कटकर खुद भी आत्महत्या कर ली, घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है दरअसल थाना क्षेत्र के मंडावर निवासी विपिन की शादी लगभग 2 महीने पहले निधि नाम की लड़की से हुई थी, बताया जा रहा है कि अंकित शराब का आदि था और निधि उसे शराब पीने से रोकती थी, इसी वजह से दोनो के बीच शादी के कुछ ही दिनो बाद अनबन रहने लगी और शादी का पवित्र रिश्ता टूटने तक की कगार पर जा पहुंचा, घटना के वक्त विपिन के परिजन एक आरिष्टी प्रोग्राम में गये हुये थे और घर पर विपिन और निधि अकेले थे, जहां दोनो के बीच षराब को लेकर ही झगड़ा हुआ और विपिन ने आवेश में आकर निधि की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर डाली, निधि की हत्या करने के बाद विपिन रेलवे ट्रैक पहुंचा और चलती ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी
निधि की हत्या सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंचकर जांच कर ही रही थी कि इतने में रेलवे ट्रैक पर अंकित का शव पड़ा मिलने की सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निधि और अंकिता दोनो का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है
नवविवाहित जोड़े के इस तरह ही अंत को लेकर लोग पूरी तरह सकते में है शराब की वजह से जहां दो जिंदगिया हमेशा के लिये दफन हो गई, वही कई परिवारो को कभी न भूलने वाल गम दे गई
संस्कृति प्रोडक्शन हाऊस के बैनर तले बनाये जा रहे क्वीज़ शो जीनियस कौन के लिये जिले में प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न
शिक्षा पर आधारित जिले के स्कूली बच्चो को लेकर संस्कृति प्रोडक्शन हाऊस द्वारा बनाये जा हरे जिले के पहले क्वीज़ षो के लिये प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराई गई, जनपद बिजनौर में स्कूलो से जिले की प्रतिभा चुनने के लिये संस्कृति प्रोडक्शन हाऊस के तत्वाधान में जिले भर के स्कूलो में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करा कर प्रवेश परीक्षा फार्म भरे थे फार्म भरने वाले छात्र-छात्राओं के लिये क्वीज़ शो जीनीयस कौन में शामिल होने के लिये प्रवेष परीक्षा सम्पन्न कराई गई, परीक्षा सम्पन्न कराने के जिले जनपद भर में कुल 11 परीक्षाकेन्द्रो पर 50 से ज्यादा स्कूलो के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया
बताते चले कि जिले की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिये और उन्हे मंच प्रदान करने के लिये अग्रणी कार्य करने वाले संस्कृति प्रोडक्शन हाऊस के तत्वाधान में जनपद भर के सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के स्कूलो में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को लेकर एक क्वीज़ शो बनाया जा रहा है क्वीज़ शो में चयन के लिये जिले के अलग अलग नगरो में 11 परीक्षाकेन्द्र बनाकर परीक्षा सम्पन्न कराई गई, जिसमें जिले भर से 50 से अधिक स्कूलो के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर चयनित प्रतिभागियों को लेकर 24 एपिसोड का एक क्वीज़ बनाया जायेगा, जिसका प्रसारण अभी तक चैनल पर किया जायेगा, क्वीज़ शो के दौरान पूछे गये सवाल जबाब की कसौटी को पार कर जनपद के जीनीयस का खिताब पाने वाले प्रतिभागी को गोल्ड मैडल और 11 हज़ार का नगद पुरूस्कार दिया जायेगा, साथ ही दूसरे और तीसरे पायदान पर आने वाले प्रतिभागियों को सिल्वर मैडल, 5100 रूपयें और कास्य पदक, 2100 रूपये पुरूस्कार स्वरूप दिये जायेगें, संस्कृति प्रोडक्शन हाऊस के उपाध्यक्ष अक्षय राजवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्वीज़ को बनाने का उद्दश्य जनपद की प्रतिभा को आगे लाना और शिक्षा क्षेत्र आगे बढ़ने के लिये उनकी हौंसला अफजाई करते हुए उन्हे छोटे पर्दे पर लाना है
उधर जिले के स्कूलो के बच्चो को लेकर बनाये जा रहे क्वीज़ शो को लेकर स्कूली बच्चे भी बेहद उत्साहित दिखाई दिये, परीक्षा के बाद स्कूली बच्चो के चेहरे बेहद खिले दिखे, परीक्षार्थियों की माने तो जिले की प्रतिभाओं के लिये एक प्लेटफार्म देने के लिये संस्कृति प्रोडक्शन हाऊस का ये अच्छा कदम है जिससे अपने जिले की होनहारो और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी