शनिवार, अप्रैल 26, 2025
होम ब्लॉग पेज 912

बिजनौर में भारतीय ग्रामीण उत्थान सेवा समिति के बैनर तले किया गया उर्दू सेमीनार का आयोजन, उर्दू सेमीनार में देश के कई विश्वविद्यालयो से आये प्रवक्ता शामिल हुए

0

बिजनौर में भारतीय ग्रामीण उत्थान सेवा समिति के बैनर तले एक दिवसीय उर्दू सेमीनार का आयोजन किया गया, सेमीनार में देश के कई विश्वविद्यालयो से आये प्रवक्ताओं ने भाग लिया, सेमीनार में सदर तहसीलदार भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, इस दौरान वक्ताओं ने उर्दू ज़बान की खस्ताहाली पर विचार मंथन किया तो उसका हल निकालने का भी प्रयास किया, वक्ताओं ने उर्दू जुबान को मुल्क की धरोहर बताते हुए आवाम के बीच प्यार मौहब्बत और मिठास कायम करने वाली जुबान बताया, साथ ही उर्दू जुबान का बजूद कायम रखने के लिये रक्षात्मक कदम उठाने की बात कही

हल्दौर के पैजनियां चौराहे पर कार सवार ने बाईक सवारो को मारी टक्कर, हादसे में बाईक 2 महिलाओं सहित तीन लोग घायल

0

हल्दौर के पैजनिया चौराहे पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा ेहो गया जब बिजनौर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो बाईक सवारो टक्कर मारी और उसके बाद सड़क किनारे खड़े ठेले में जा घुसी, तेज रफतार कार को अनियंत्रित होता देख कई लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई, कार की टक्कर से जहां बाईक सवार 2 महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गये, वही टक्कर लगने से ठेला स्वामी का भी हज़ारो नुकसान हो गया

कम लागत में गन्ने की पैदावार बढ़ाने के प्रति किसानो को जागरूकर करने के लिये धामपुर शुगर मिल द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया

0

वैसे तो गन्ना उत्पादन के मामले में उत्तरप्रदेश में बिजनौर जिले का नाम शीर्श पर है लेकिन गन्ना किसानो और अधिक सुदृढ़ बनाने और गन्ने पर आधारित किसानो की आय बढ़ाने के उददेश्य से जिले का गन्ना विभाग कोई कसर नही छोड़ रहा है जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह की अगुवाई में बिजनौर गन्ना क्षेत्र में बेहतरी की ओर अग्रसर है गन्ना क्षेत्र में और अधिक सुधार लाने के उददेश्य से धामपुर शुगर मिल के तत्वाधान में एक रैली का आयोजन किया गया, रैली का शुभारंभ जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने हरि झंडी दिखाकर किया, ये रैली गांव गांव जाकर किसानो को कम लागत में गन्ने की पैदावार बढ़ाने के तरीको के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेगी, साथ ही रैली के माध्यम से किसानो को गन्ना बुबाई में कम खर्चीली और आधुनिक तकनीको के बारे में जानकारी दी जायेगी, ताकि गन्ने की पैदावार और चीनी की परता बढ़ने से न तो मिल मालिको को नुकसान हो और गन्ना किसान भी अपनी गन्ना लागत को कम कर गन्ने पर आधारित आये को बढ़ा सके, धामपुर शुगर मिल के तत्वाधान में निकाली गई इस रैली के शुभारंभ कार्यक्रम मे फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता, गन्ना महाप्रबंधक आजाद सिंह, मनोज चौहान सहित भारी संख्या में मिल अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे

कंबौर निवासी केवल हत्याकांड में पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये आरोपी शहजाद गलकटे को छुड़ाने के लिये परिजनो ने थाने में किया हंगामा

0

बिजनौर के कंभौर निवासी केवल हत्याकांड में पुलिस ने मिर्दगान निवासी संदिग्ध शहजाद गलकटे को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया तो शहजाद गलकटे के परिजन आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिये थाना कोवताली पहुंच गये और जमकर हंगामा काटा, आरोपी के परिजनो और बेकाबू भीड़ ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की और पुलिस के लिये अपशब्दो का प्रयोग भी किया, साथ ही परिजनो ने पुलिस को थाने में घुसकर शहजाद को छोड़ने की धमकी भी दे डाली, बताते चले कि बीती 27 सितंबर को कंबौर निवासी केवल नामक एक शख्स की लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, घटना के वक्त परिजनो और ग्रामीणो ने शव को सड़क पर रख जाम भी लगाया था, जहां अधिकारियों ने लोगो को शांत करा आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया था, केवल हत्याकांड में ही पुलिस ने मिर्दगान निवासी शहजाद गलकटे को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था, जिसे छुड़ाने के लिये परिजनो ने थाने पहुंचकर जमकर बबाल काटा

अफजलगढ़ में उपभोक्ताओं ने राशन डीलर के खिलाफ किया प्रदर्षन, मशीनो में अंगूठो न मिलने से राशन डीलर और उपभोक्ता परेशान

0

अफजलगढ़ में उपभोक्ताओं ने राशन डीलर के खिलाफ किया प्रदर्षन, मशीनो में अंगूठो न मिलने से राशन डीलर और उपभोक्ता परेशान

कर्नाटक में वरिष्ठ पत्रकार की हत्या के मामले में स्योहारा प्रेस क्लब ने हाथो पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, नगर में निकाला मौन जुलूस

0

कर्नाटक में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की हत्या को लेकर स्योहारा में भी पत्रकारो में रोष व्याप्त है मामले को लेकर प्रेस क्लब स्योहारा से जुड़े पत्रकारो ने हाथो में काली पट्टी बांधकर वरिष्ठ पत्रकार गौरी लकेश की हत्या का विरोध जताया, विरोध को लेकर प्रेस क्लब सदस्य पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाऊस से मौन जुलूस शुरू किया, और नगर के मेन बाजार और रेलवे स्टेशन रोड से होकर मौन जुलूस निकालते हुए सभी पत्रकार थाने पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपकर गौरी लंकेश के हत्यारो को फांसी की सजा दिलाने की मांग की, इस दौरान प्रेस क्लब स्योहारा के संरक्षक डा0 मनोज वर्मा और संयोजक डा0 वीरेन्द्र पुष्पक सहित भारी संख्या में पत्रकार बंधु मौजूद रहे