मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होम ब्लॉग पेज 911

कोतवाली देहात की पीएनबी शाखा में बच्चा चोर ने पैसे जमा कराने आये उपभोक्ता का नोटो से भरा थैला चुराया, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बच्चा चोर की सारी करामात

0

आम तौर पर मासूम दिखने वाले बच्चो को देखकर इंसान कितना बेफ्रिक हो जाता है ये बताने वाली बात नही लेकिन आमतौर पर भीड़भाड़ वाले और सार्वजनिक स्थानो पर अगर आपको ये मासूम दिखने वाले बच्चे दिखाई दे तो जरा सावधान हो जाईये क्योंकि मासूम दिखने वाले ये बच्चे आपको भारी नुकसान भी पहुंचा सकते है ऐसा ही एक मामला कोतवाली देहात की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में देखने को मिला जहां बच्ची ने पेट्रोल पंप के सैल्समैन का नोटो से भरा थेला बैंक से चुराया और बड़ी ही आसानी से बैंक से फरार हो गई, बच्चा चोर की ये सारी करामात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, दरअसल एक पेट्रोल पंप का सैल्समैन लगभग 1 लाख रूपये की धनराषि पीएनबी शाखा में जमा कराने आया था, पैसे एक थैले में थे, इसी बीच एक बच्ची बैंक में दाखिल होती दिखती है और बड़ी ही आसानी से नोटो से भरा थैला उठाकर बैंक से बाहर निकल जाती है नोटो से भरा थैला गायब होने का पता चलने पर जब सैल्समैन और बैंक स्टाफ ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो सारा माजरा समझ आया है फिलहाल पुलिस इस बच्ची और इनके सरंक्षण दाताओं तक पहुंचने में जुट गई है

चांदपुर क्षेत्र में गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, बीते दिन एक अंतिम संस्कार में गया युवक गंगा में डूबा था

0

चांदपुर क्षेत्र में गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, बीते दिन एक अंतिम संस्कार में गया युवक गंगा में डूबा था

स्योहारा क्षेत्र के ग्राम मुकरपुरी के प्रधान पर लगा लोगो को पट्टे की जमीन दिलाने की एवज में ठगी करने का आरोप

0

स्योहारा क्षेत्र के ग्राम मुकरपुरी के प्रधान पर लगा लोगो को पट्टे की जमीन दिलाने की एवज में ठगी करने का आरोप

अफजलगढ़ के ग्राम अंगदपुर में खेत पर चारा लेने गये 45 वर्षीय किसान की खेत में टूटी पड़ी हाईटेशन लाईन की चपेट में आकर मौत

0

अफजलगढ़ के ग्राम अंगदपुर में खेत पर चारा लेने गये 45 वर्षीय किसान की खेत में टूटी पड़ी हाईटेशन लाईन की चपेट में आकर मौत

जहरीला पदार्थ खाने वाले स्योहारा निवासी छात्र की उपचार के दौरान मौत, कक्षा 9 के छात्र ने 2 दिन पहले खाया था जहरीला पदार्थ, छात्र की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मचा

0

जहरीला पदार्थ खाने वाले स्योहारा निवासी छात्र की उपचार के दौरान मौत, कक्षा 9 के छात्र ने 2 दिन पहले खाया था जहरीला पदार्थ, छात्र की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मचा

कर्नाटक में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में नूरपुर में पत्रकारो ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन

0

कर्नाटक में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में नूरपुर में पत्रकारो ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन

नूरपुर मुरादाबाद रोड पर रामगंगा नहर में पड़ा मिला नवजात का शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्ज़े में लिया

0

नूरपुर मुरादाबाद रोड पर रामगंगा नहर में पड़ा मिला नवजात का शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्ज़े में लिया

 

राष्ट्रीयता विकलांग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे जिलाधिकारी जगतराज त्रिपाठी, शारीरिक दिव्यांगता अभिशाप नही, मानसिक विकलांगता है असली अभिशाप

0

राष्ट्रीयता विकलांग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे जिलाधिकारी जगतराज त्रिपाठी, शारीरिक दिव्यांगता अभिशाप नही, मानसिक विकलांगता है असली अभिशाप

धामपुर में आयोजित विश्व हिन्दु महासंघ के सम्मेलन में पूर्व विधायक डा0 इन्द्रदेव सिंह ने जुटाई भारी भीड़, कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति

0

धामपुर में विश्व हिन्दु महासंघ के तत्वाधान में एक सम्मेलन और सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सम्मेलन में कार्यक्रम संयोजक और विश्व हिन्दु महासंघ के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक डा0 इन्द्रदेव सिंह ने भारी भीड़ जुटा अपना दमखम दिखाया, इस दौरान सम्मेलन में पहुंचे विश्व हिन्दु महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति का कार्यकर्ताओं और समर्थको ने जोरदार स्वागत किया, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति और जिलाध्यक्ष डा0 इन्द्रदेव सिंह ने मां भारती और ब्रहम्लीन अवैधनाथ महाराज के चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलित कर किया, इस दौरान वक्ताओं ने लोगो को संबोधित करते हुए यूपी सीएम मंहत योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाये जा रहे विश्व हिन्दु महासंघ के उददेश्यो पर प्रकाश डालते हुए आपसी भेदभाव को भुलाकर हर जाति वर्ग के लोगो को साथ लेकर चलने और हिन्दुत्व को मजबूती देने के लिये काम करने का आहवान किया, सम्मेलन में भारी भीड़ देखकर प्रदेश अध्यक्ष भी गदगद दिखाई दिये और उन्होने सफल आयोजन के लिये जिलाध्यक्ष डा0 इन्द्रदेव सिंह को भी बधाई दी, सम्मेलन के दौरान सयोंजको ने मुख्य अतिथि को तलवार भेंट कर सम्मानित भी किया, इस मौके पर विश्व हिन्दु महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र विराट, भाजपा नेता शरद चन्द्र शर्मा, तनुज बंसल सहित भारी संख्या में पूर्व विधायक डा0 इन्द्रदेव समर्थक और मातृ शक्ति भी मौजूद रही।

जलीलपुर के ग्राम जमालुद्दीन में राशन डीलर पर राशन न बांटने के आरोप के बाद गांव पहुंची जांच टीम

0

चांदपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जमालुददीन पुर के ग्रामीणो ने राशन डीलर के खिलाफ हंगामा कर दिया, दरअसल ग्रामीणो ने राशन डीलर पर राशन न देने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, डीलर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पूर्ति विभाग की टीम जांच के लिये गांव पहुंची, गांव पहुंचकर टीम ने कार्ड धारको के कार्डो की जांच की, उधर ग्रामीणो ने डीलर का कोटा निरस्त करने की मांग की है उधर गांव पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महेश गौतम ने कहा के अभी जांच चल रही है अगर राशन डीलर के खिलाफ आरोप सही पाये गये तो विभाग कार्यवाही करेगा, फिलहाल उन्होने बताया कि शुरूआती जांच में गांव में अनेक अपात्र भी सामने आये है अपात्रो को उन्होने नसीहत भी दी कि जो लोग अपात्र है वो तत्काल अपने राशन कार्ड जमा करा दे नही तो उनके खिलाफ भी विधिवत कार्यवाही की जायेगी