शनिवार, अप्रैल 26, 2025
होम ब्लॉग पेज 908

धामपुर की पीएनबी शाखा में पैसे निकालने आये बुजुर्ग के थैले से महिलाओं ने चुराई 30 हज़ार की नगदी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात

0

हाथ सफाई के मामले में अब बच्चे और महिलायें भी आगे आकर अपराधिक घटनाओं के अंजाम देते दिख रहे है बैंको में जहां मासूम बच्चो का सहारा लेकर लोगो की नगदी साफ करवाने के मामले सामने आते वहीं धामपुर के एक बैंक में दो महिलायें एक बुजुर्ग के थैले से पैसे निकालकर रफूचक्कर हो गई, बैंक में चोरी की ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, ये घटना धामपुर के पंजाब नेशनल बैंक की है जहां बैंक में 50 हज़ार रूप्ये निकालने आये एक बुजुर्ग के थेले से 2 महिलाओं ने 30 हज़ार की नगदी निकाली और फरार हो गई, दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलसाना निवासी एक बुजुर्ग बैंक से 50 हज़ार रूप्ये निकालने के बाद पास बुक में एंट्री कराने के लिये बैंक की लाईन में खड़ा था, तभी बुजुर्ग के पीछे दो महिलायें भी लाईन में लगती है और बुजुर्ग से थैले से पैसे निकालकर बैंक के बाहर निकल जाती है बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरो में महिलाओं की इस हाथ सफाई का पूरा रिकार्ड है इन महिलाओं में से एक लाल तो दूसरी ने पीला सूट पहना रखा है बुजुर्ग को जब पैसे निकलने का आभास हुआ तो उसने शोर मचाया, शोर मचाने पर बेंक में भारी भीड़ जमा हो गई, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है

उधर इस घटना के बाद पुलिस ने बैंक जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली, पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं को पकड़ने की बात कर रही है

लोगो की जान जोखिम में डालकर सड़को पर वाहन चला रहे डग्गामार वाहन चालक

0

लोगो की जान जोखिम में डालकर सड़को पर वाहन चला रहे डग्गामार वाहन चालक

स्योहारा के ग्राम अमीनाबाद के ग्रामीणो ने राशन डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन

0

स्योहारा के ग्राम अमीनाबाद के ग्रामीणो ने राशन डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन

स्योहारा के ग्राम बुढ़नुपर में एक माह भी नही टिक पाया सरकार द्वारा बनवाया गया शौचालय,

0

खुले में शौच मुक्त भारत अभियान के तहत सरकार की मंशानुरूप जिला प्रशासन ने शौचालय तो बना दिये लेकिन इन शौचालयो को बनाने में मानको को कितना ध्यान में रखा गया ये बेहद जरूरी है प्रशासन द्वारा बनवाये गये शौचालयो में कितनी गुणवत्तापूरक सामग्री लगाई इसका जीता जागता नज़ारा उस वक्त देखने को मिला जब स्योहारा के बुढ़नपुर गांव में महज एक महीने पहले बना शौचालय अचानक धराशायी हो गया, दरअसल गांव निवासी इस व्यक्ति की 5 बेटियां है जिसे देखते हुए ग्राम प्रधान ने शौचालय का निर्माण करा दिया था लेकिन ये शौचालय एक महीना भी नही टिक पाया और धराशायी हो गया, शौचालय गिरने के बाद अब ग्राम प्रधान ने इस शौचालय को दोबारा बनवाने की बात कही है

स्योहारा में रेलवे लाईन के पास पड़ा मिला महमूदपुर निवासी लापता सरला त्यागी का शव, बीते दिनो परिजनो ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

0

स्योहारा में रेलवे ट्रेक के किनारे एक महिला का शव पड़ा होने से सनसनी फैल गई, पुलिस की जानकारी के दौरान ये शव थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर निवासी सरला त्यागी का पाया गया, दरअसल सरला के परिजनो ने बीत दिन पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब इस महिला का शव रेलवे लाईन के किनारे पड़ा मिला, महिला के पास से रोडवेज़ बस के टिकेट भी मिले है, फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है

बिजनौर में पुलिस चौकी के सामने पिटता रहा एक युवक, युवक की पिटाई की विडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

0

बिजनौर में पुलिस चौकी के सामने ही एक युवक द्वारा दूसरे युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है दअरसल सड़को पर आमतौर पर मनचलो, छेड़छानी करने वाले युवक या फिर चोर उचक्को की पिटाई तो आपने अकसर देखी होगी लेकिन इस वीडियो में एक युवक दूसरे युवक को बुरी तहर पीटता नजर आ रहा है ये मामला बिजनौर की जाटान चौकी के ठीक समाने है युवक की पिटाई का ये नज़ार काफी देर तक लोग देखते रहे और वीडियो बनाते रहे लेकिन न तो पुलिस ने और नही किसी आम आदमी ने युवक को रोकने का प्रयास किया,

मंडावर में लाईन पर काम करते वक्त करंट की चपेट में आकर विद्युत संविदा कर्मी की मौत, गुस्साये ग्रामीणो ने बिजलीघर पर शव रखकर किया हंगामा

0

मंडावर में विद्युत पर लाईन पर काम करते वक्त एक संविदा विद्युत कर्मचारी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई, घटना से गुस्साये परिजनो और ग्रामीणो ने बिजली घर पर शव रखकर जोरदार हंगामा कर दिया, ये घटना मंडावर क्षेत्र की है जहां क्षेत्र के ग्राम तिमरपुर का रहने वाला संविदा विद्युत कर्मी अमित विद्युत लाईन ठीक करने के लिये पोल पर चढ़ा था, खंभे पर चढ़ा संविदा कर्मी अचानक करंट की चपेट में आ गया, करंट लगने के बाद अमित पोल से नीचे गिर गया जिसे उपचार के लिये अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, घटना से गुस्सायें परिजनो और ग्रामीणो ने बिजलीघर पर शव रखकर हंगामा कर दिया

धामपुर में मोरनी देवी छात्रावास की छात्राओं ने किया हंगामा, हॉस्टल में बदइंतजामी को लेकर छात्राओ ने किया जोरदार हंगामा

0

धामपुर के मोरनी देवी छात्रावास में अव्यवस्थाओं को लेकर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने हंगामा कर दिया, हॉस्टल में सुविधायें के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए छात्रायें एसबीडी कालेज गेट पर धरने पर बैठ गई, छात्राओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और पीएसी बल को भी कालेज भेजा गया, लेकिन जब काफी देर तक हंगामा कर रही छात्राओं की कोई सुनवाई नही हुई तो गुस्साई छात्राओं ने एसबीडी कालेज प्रबंधक के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी, छात्रायें पुलिस के सामने प्रबंधक के आफिस में तोड़फोड़ करती रही और पुलिस मूकदर्शक बनी रही, दरअसल महिलाओं के कालेज के इतने बड़े हंगामें के बाद भी महिला पुलिस के नाम पर महज 2 महिला कांस्टेबल ही भेजी गई, और वो भी छात्राओं के हंगामे के सामने बेबस दिखी, कालेज के बाद छात्रायें सड़को पर उतर आई और जोरदार प्रदर्शन किया, हंगामे के दौरान कई छात्रायें बेहोश होकर भी गिर पड़ी जिन्हे दूसरी छात्राओं ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, हंगामे के दौरान करीब आधा दर्जन छात्राओं की हालत बिगड़ गई लेकिन उसके बाद भी पुलिस प्रशासन या कालेज प्रबंधत तंत्र का कोई भी व्यक्ति छात्राओं की सुध तक नही लेने पहुंचा, छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल में फीस लगातार बढ़ा दी जाती है लेकिन उसके बाद भी व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ सुविधा नही दी जाती है छात्राओं ने हास्टल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवालिया निशाना उठाये

धामपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी ओैर शिक्षको के बीच मारपीट, मारपीट में खण्ड शिक्षा अधिकारी और एक शिक्षक घायल

0

समाज को दशा और दिशा देने वाले शिक्षक और शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के बीच मान मार्यादा को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक खण्ड शिक्षा अधिकारी और शिक्षको के बीच मारपीट होने के बाद धामपुर में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी और एक शिक्षक को गंभीर चोटे आई है मारपीट में घायल दोनो पक्ष को उपचार के लिये धामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, घायल खण्ड शिक्षाधिकारी विश्वजीत राठी की माने तो शिक्षको ने उनके कार्यालय में घुसकर उनसे मारपीट की और उन्हे घायल कर दिया
उधर अधिकारी और शिक्षको के बीच हुए इस विवाद में एक शिक्षक भी घायल हो गया, घायल शिक्षक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी पर शिक्षको का मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है शिक्षक की माने तो शिक्षक संघ के कुछ सदस्य इसी मामले को लेकर एबीएसए से बात करने गये थे, जहां विवाद के दौरान जब एबीएसए ने उन पर हमला किया उसी दौरान एबीएसए भी घायल हो गये,
फिलहाल शिक्षको और खण्ड शिक्षा अधिकारी के बीच ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, दोनो एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग कर रहे है

मंडावर क्षेत्र के ग्राम ईनामपुरा में युवक की पीट पीट कर हत्या, खेत में पड़ा मिला युवक का शव, दोस्तो पर लगा हत्या का आरोप

0

मंडावर थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर डाली, युवक का शव एक खेत में पड़ा मिला, परिजनो ने मृतक के दोस्तो पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है ये घटना थाना क्षेत्र के ईनामपुरा गांव की है परिजनो की माने तो टिकेन्द्र को गांव के ही रहने वाले उसके दो दोस्त बुलाकर ले गये थे और उन्ही दोनो ने टिकेन्द्र की लाठी-डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दी, परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है